मुंबई। केंद्रीय बजट 2022-23 पेश किए जाने के एक दिन बाद भी शेयर बाजार (Share Market) में उछाल बरकरार है। भारतीय शेयर बाजार में 30 अंकों वाले सूचकांक सेंसेक्स में अच्छी बढ़त देखने को मिली। बुधवार की सुबह से ही कारोबार की शुरुआत एक पॉजिटिव नोट पर हुई।
भैयाजी ये भी देखे : Budget 2022 : डिजिटल भुगतान के लिए केंद्रीय बैंक ज़ारी करेगी…
बीएसई का सेंसेक्स 59,293.44 अंक पर खुला और 59,441.72 के उच्च स्तर को छुआ। सेंसेक्स ने 59,193.05 अंक के निचले स्तर को छुआ। सेंसेक्स पहले 58,862.57 अंक पर बंद हुआ था। सेंसेक्स 542.91 अंक या 0.92 फीसदी की तेजी के साथ 59,405.48 अंक पर कारोबार कर रहा है।
दूसरी ओर शेयर बाजार (Share Market) में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में व्यापक 50 शेयरों वाला निफ्टी 17,576.85 अंक पर बंद होने के बाद 17,706.20 अंक पर खुला। सुबह निफ्टी 17,719.55 अंक पर कारोबार कर रहा है।
Share Market में 27 शेयरों में बढ़त
सेंसेक्स में 30 शेयर्स में से 27 बढ़त में कारोबार कर रहे हैं। बढ़ने वाले प्रमुख शेयर्स में ITC, पावरग्रिड, कोटक बैंक, एक्सिस बैंक, बजाज फाइनेंस, इंडसइंड बैंक और HDFC हैं।
भैयाजी ये भी देखे : मुंद्रा पोर्ट पर पहुंचा सबसे बड़ा कंटेनर जहाज, 4 फुटबॉल मैदानों…
इसके साथ ही मारुति, SBI, NTPC, ICICI बैंक, टाइटन, एयरटेल, नेस्ले, इंफोसिस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, डॉ. रेड्डी और TCS में भी मामूली बढ़त दिखी है। आज गिरने वाले प्रमुख शेयर में टाटा स्टील, अल्ट्राटेक सीमेंट और सन फार्मा के साथ टेक महिंद्रा हैं।