रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ के प्रखर पत्रकार और पूर्व सांसद स्वर्गीय चंदूलाल चंद्राकर की 2 फरवरी को पुण्यतिथि पर उन्हें नमन किया है।
सीएम बघेल ने चंद्राकर के अमूल्य योगदान को याद करते हुए कहा है कि छत्तीसगढ़ के माटी पुत्र चंदूलाल जी ने लोकसभा में सांसद रहते हुए महत्वपूर्ण विभागों के मंत्री पद का दायित्व सम्हालते हुए देश और प्रदेश की सेवा की। छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण सर्वदलीय मंच के अध्यक्ष के रूप में उन्होंने छत्तीसगढ़ राज्य आंदोलन को नई दिशा प्रदान की।
मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि चंदूलाल जी मूल्य आधारित निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के लिए भी जाने जाते हैं। कई ज्वलंत मुद्दों पर उन्होंने निडरता से आवाज उठाई।
उन्होंने अपने प्रखर व्यक्तित्व और निर्भीक पत्रकारिता से देश में छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया है। राज्य सरकार ने उनकी स्मृति में पत्रकारिता के क्षेत्र मे चंदूलाल फेलोशिप स्थापित की है ताकि पत्रकारिता की आगामी पीढ़ी तक उनके संस्कार जा सकें। मुख्यमंत्री ने कहा कि मातृभूमि के लिए सेवा भावना, उनके अमूल्य विचार नई पीढ़ी को हमेशा प्रेरित करते रहेंगे।