रायपुर। केंद्रीय बजट (Budget 2022) पर छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस बजट को सभी वर्गों का बजट बताया है।
भैयाजी ये भी देखे : CM भूपेश ने केंद्र के बजट को बताया…
कौशिक ने इस बजट (Budget 2022) के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को अपनी बधाई और शुभकामनाएं दी, साथ ही आभार भी जताया है।
धरमलाल कौशिक ने कहा कि “केंद्रीय वित्त मंत्री के द्वारा जो बजट प्रस्तुत किया गया है, उस बजट का मैं स्वागत करता हूं। वास्तविक में कोरोना काल और जिस प्रकार से वैश्विक स्थिति है, उसके अनुरूप में यह बजट बहुत अच्छा प्रस्तुत हुआ है।”
भैयाजी ये भी देखे : डिजिटल भुगतान के लिए केंद्रीय बैंक ज़ारी करेगी…
कौशिक ने कहा कि “बजट में खास करके किसानों की चिंता की गई है, साथ ही विकास को कैसे दिशा दिया जा सके, आगे बढ़ाया जा सके यह प्रावधान किए गए हैं। उसके साथ में जो ढांचागत विकास के लिए उन सबके लिए एक राशि की व्यवस्था इस बजट में किया गया है।”
Budget 2022 में धरमलाल कौशिक ने क्या कुछ कहा सुनिए…