दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए जाने वाले आम बजट 2022-23 (Union Budget 2022-23) की पहली बड़ी रिएक्शन सेंसेक्स से आएगी। यही कारण है कि हर छोटे-बड़े निवेशक की नजर आज स्टॉक मार्केट पर है।
ताजा खबर यह है कि प्री-ओपनिंग में शेयर बाजार तेजी के साथ खुला है। 9.26 बजे 658 अंकों की तेजी के साथ सेंसेक्स 58,696 अंक के स्तर पर रहा। वहीं निफ्टी में 181 अंकों तेजी रही और यहां 17,526 के स्तर पर ट्रेडिंग हुई। तेजी से यह सिलसिला जब भी जारी रहा जब वित्त मंत्री ने बजट भाषण शुरू किया। 11.08 बजे बीएसई 815 अंकों की तेजी के साथ 58,829 पर रहा। वहीं निफ्टी में 226 अंकों की तेजी रही और यह 17,569 पर रहा।
भैयाजी ये भी देखे : मादक पदार्थ मामले में मजीठिया की 23 फरवरी तक गिरफ्तारी पर रोक लगायी
आमतौर पर देखा गया है कि जब बजट भाषण (Union Budget 2022-23) चलता है तब भी BSE और NSE में उतार-चढ़ाव देखने को मिलता है। आम बजट से एक दिन पहले आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया गया था।आर्थिक सर्वे में कई क्षेत्रों में सकारात्मक स्थितियों के दम पर सोमवार को शेयर बाजारों में जोरदार तेजी आई।
58,000 अंक के पार निकल गया
आर्थिक समीक्षा में बेहतर आर्थिक वृद्धि दर के अनुमान और अनुकूल वैश्विक संकेतों से बीएसई सेंसेक्स 813 अंक की बढ़त के साथ एक बार फिर 58,000 अंक के पार निकल गया। कारोबारियों का कहना था कि डालर के मुकाबले रुपये के मजबूत होने का भी फायदा शेयर बाजारों में दिखा। दिन के कारोबार में बीएसई का 30-शेयरों वाला सेंसेक्स 813.94 अंक यानी 1.42 प्रतिशत मजबूत होकर 58,014.17 अंक पर बंद हुआ। इसी प्रकार, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का 50-शेयरों वाला निफ्टी 237.90 अंक यानी 1.39 प्रतिशत मजबूत होकर 17,339.85 अंक पर बंद हुआ।
3.51 प्रतिशत तक नुकसान में रहे
सेंसेक्स की कंपनियों में टेक महिंद्रा का शेयर 4.48 प्रतिशत चढ़कर सर्वाधिक लाभ में रहा। विप्रो, बजाज फिनसर्व, इन्फोसिस, एसबीआइ, पावरग्रिड और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में भी अच्छी तेजी रही। हालांकि इंडसइंड बैंक, कोटक बैंक और एचयूएल 3.51 प्रतिशत तक नुकसान में रहे। संसद में सोमवार (Union Budget 2022-23) को पेश आर्थिक सर्वे के अनुसार इकोनमी भविष्य की चुनौतियों से निपटने में अच्छी तरह से तैयार है। इसमें 2021-22 में आर्थिक वृद्धि दर 9.2 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया गया है। पिछले वित्त वर्ष में अर्थव्यवस्था में 7.3 प्रतिशत की गिरावट आई थी।