spot_img

Corona Update : बेहतर रिकवरी से भारत की स्थिती में सुधार, 66 हज़ार नए केस मिले

HomeNATIONALCOUNTRYCorona Update : बेहतर रिकवरी से भारत की स्थिती में सुधार, 66...
नई दिल्ली। 66,732 नए मामलों के साथ, भारत में कोरोन(Corona) वायरस के मरीजों की संख्या बढ़कर 71 लाख से ज़्यादा हो चुकी है। वहीं पिछले 24 घंटों में 816 लोगों की मौत हुई है। इन आंकड़ों के साथ देश में अब तक कोरोना (Corona) से हुई मौतों की संख्या 1,09,150 पहुँच गई है।
          स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ो के मुताबिक 71,20,539 कोरोना (Corona) संक्रमित मरीज़ों में से, 61,49,536 मरीज़ स्वस्थ हो चुके है। आज की स्तिथि में 8,61,853 मामले अभी भी सक्रिय हैं। मरीज़ों की बढ़ती हुई रिकवरी के साथ, भारत ने अधिकतम मरीज़ों के स्वस्थ होने के मामलों के साथ अपनी अग्रणी वैश्विक स्थिति को बनाए रखा है।वैश्विक स्तर पर, संक्रमण 37.3 मिलियन से ऊपर रहा।