रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर (RAIPUR NEWS) के अनुपम गार्डन के पास बनी नेकी की दीवार में 1 जनवरी की रात आग लगी थी। अब तक न तो इस हादसे की कोई वजह सामने आई, न ही किसी के खिलाफ कार्रवाई हुई। इन्हीं बातों से नाराज होकर छत्तीसगढ़ के पूर्व मंंत्री राजेश मूणत धरने पर बैठ गए हैं। मूणत ने बताया कि नगर निगम की बनाई नेकी की दीवार’ को क्षतिग्रस्त और जलाकर नष्ट करने के मामले में आरोपियों की पहचान कर उन्हें दंडित अब तक नहीं किया गया है। इसमें हमें साजिश का संदेह है, हो न हो इस कांड के पीछे शामिल लोगों को बचाने का काम किया जा रहा है।
घटना के बाद से अव्यवस्था
पूर्व मंत्री मूणत (RAIPUR NEWS) ने कहा कि नेकी की दीवार के पास लोग जरुरतमंदों के लिए कपड़े और दूसरी चीजें छोड़कर जाते थे। मगर यहां आगजनी की घटना के बाद अव्यवस्था है। मूणत ने कहा कि उन्होंने इससे पहले भी इस मामले में नगर निगम के महापौर एजाज ढेबर को पत्र लिखकर यथोचित कार्रवाई करने के लिए आग्रह किया था, लेकिन महापौर और नगर निगम के अधिकारियों ने इस माामले में ऐसा कोई क़ारग़र क़दम नहीं उठाया, जिससे आपराधिक प्रवृत्ति के तत्वों का दुस्साहस टूटे।
ये हुआ था उस दिन
एक जनवरी की रात करीब 12 बजे नेकी की दीवार (RAIPUR NEWS) पर बनाया गया फाइबर का पूरा आर्ट वर्क जलकर खाक हो गया था। यहां लोग अपने पुराने कपड़े छोड़ जाते हैं। उन तमाम कपड़ों में भी आग लग गई और सब कुछ चंद मिनटों में स्वाहा हो गया था। राहगीरों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को भी खबर दी। मगर 15 मिनट के बाद आई फायर ब्रिगेड के लिए यहां बचाने के लिए कुछ नहीं बचा। हालांकि इस कांड के बाद एक चर्चा ये भी है कि नेकी की दीवार के पिछले हिस्से में कुछ नए शो रूम खुले हैं जो दीवार की वजह से दिखते नहीं थे, कारोबारियों और दुकानदारों पर इस आग के मामले में साजिश के आरोप लग रहे हैं।