spot_img

गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, चप्पे-चप्पे पर हुई सुरक्षा कर्मियों की तैनाती

HomeCHHATTISGARHगणतंत्र दिवस पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, चप्पे-चप्पे पर हुई सुरक्षा कर्मियों...

रायपुर। राजधानी रायपुर समेत पूरे देश में 26 जनवरी को 75वां गणतंत्र दिवस पर्व मनाया जाएगा। रायपुर (Raipur police) में कोरोना संक्रमण की वजह से गणतंत्र दिवस का पर्व सादगी पूर्ण तरीके से मनाया जाएगा। गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण राज्यपाल अनुसुइया उइके के द्वारा किया जाएगा। सलामी के बाद गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा। गणतंत्र दिवस को लेकर पुलिस ने सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए हैं। पुलिस परेड ग्राउंड और पूरे शहर में लगभग 450 जवान और अधिकारी तैनात रहेंगे।

भैयाजी यह भी देखे: प्रदेश में मौसम हुआ साफ़, अगले 4 दिनों में पड़ेगी कड़ाके की ठंड

गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

रायपुर (Raipur police) के एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस का पर्व मनाया जाएगा। जिसको लेकर पुलिस पहले से काफी सतर्क और सावधान हो गई है। सार्वजनिक स्थानों के साथ ही भीड़भाड़ वाले जगह होटल ढाबों पर लगातार पुलिस के द्वारा सघन तलाशी ली जा रही है। संदिग्धों पर कड़ी नजर रखी जा रही है, ताकि गणतंत्र दिवस का पर्व हर साल की तरह इस साल भी अच्छे से मनाया जा सके।

संदिग्ध लोगों पर कड़ी नजर

गणतंत्र दिवस को लेकर पुलिस परेड ग्राउंड में तैयारियां पूरी कर ली गई है। कोरोना संक्रमण की वजह सांस्कृतिक कार्यक्रम और झांकी का आयोजन नहीं होगा। पुलिस ने गणतंत्र दिवस के 4 दिन पहले से ही होटल ढाबों के साथ ही अन्य सार्वजनिक स्थलों पर हर आने जाने वाले लोगों की सघन तलाशी और जांच शुरू कर दी है। वहीं संदिग्ध लोगों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

गणतंत्र दिवस कार्यक्रम

  • गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस परेड ग्राउंड जाने वाले सभी मार्ग सुबह 8:00 बजे से 10:00 बजे तक सामान्य यातायात के लिए बंद रहेंगे।
  • पुलिस परेड ग्राउंड कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले आगंतुकों के वाहनों के पार्किंग के लिए लाल एवं हरा कार पास जारी किया गया है।
  • लाल कार पास धारी वाहनों के लिए मार्ग एवं पार्किंग व्यवस्थाहरा कार पास धारी वाहन चालकों के लिए मार्ग एवं पार्किंग व्यवस्था।
  • बिना पास धारी वाहनों के लिए मार्केट में पार्किंग की व्यवस्था की गई है।