spot_img

स्कूल के पीछे मिला नर कंकाल, पुलिस जांच में जुटी

HomeCHHATTISGARHस्कूल के पीछे मिला नर कंकाल, पुलिस जांच में जुटी

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के मंदिर हसौद थाना इलाके में नर कंकाल (NARKANKAL) मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी है। नर कंकाल तकरीबन 6 माह पुराना बताया जा रहा है।

मंदिर हसौद पुलिस के अनुसार ग्राम उमरिया में मयूर स्कूल के पीछे चिकुटिया तालाब पार में युवक के शर्ट पेंट से ढका हुआ शव ग्रामीणों ने देखा तो इसकी सूचना दी। मौके पर पहुँची पुलिस टीम ने तत्काल फॉरेंसिक टीम (NARKANKAL) को बुलाकर कंकाल को लैब भेजवा दिया है।

भैयाजी यह भी देखे: सोने के बिस्किट पेंट में छिपाए था तस्कर, DRI ने पकड़ा

कंकाल के पास ही शराब की बोतल, पानी पाउच सेहत कीटनाशक मिला है। फिलहाल पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों ही एंगल से मामले की जांच कर रही है। पास के सभी थानों से गुम इंसान रिकॉर्ड भी मंगवाए गए है, फिलहाल रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पायेगा।