spot_img

अमेरिका में 5G नेटवर्क को लेकर एयर इंडिया ने 8 उड़ानें की रद्द

HomeNATIONALअमेरिका में 5G नेटवर्क को लेकर एयर इंडिया ने 8 उड़ानें की...

दिल्ली। भारत से अमेरिका जाने वाली कुल 8 उड़ानों को रद्द (8 flights canceled) कर दिया गया है। इसके पीछे की वजह से अमेरिका में 5G नेटवर्क शुरुआत है।

दरअसल उत्तरी अमेरिका में 5G इंटरनेट शुरू किया जा रहा है। जिसके कारण विमान के नेविगेशन सिस्टम में परेशानी आ सकती है। इसे देखते हुए एयर इंडिया ने बुधवार से भारत-अमेरिका मार्गों पर आठ उड़ानें रद्द कर दी। इस बीच, डीजीसीए प्रमुख अरुण कुमार ने मीडिया को बताया कि भारतीय विमानन नियामक अमेरिका में 5G इंटरनेट की तैनाती के कारण पैदा हुई स्थिति से उबरने के लिए हमारी विमानन कंपनियों के साथ निकट समन्वय में काम कर रहा है।

भैयाजी यह भी देखे: ईडी छापेमारी: पंजाब में विपक्षी दलों ने सीएम चन्नी के इस्तीफे की करी मांग

ब्रेकिंग सिस्टम पर डाल सकता है प्रभाव

अमेरिकी विमानन नियामक फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (एफएए) ने 14 जनवरी को कहा था कि “5G शु्रू होने के दौरान विमान के रेडियो अल्टीमीटर के साथ यह इंजन और ब्रेकिंग सिस्टम को लैंडिंग मोड में प्रभावित कर सकता है।”

एयरलाइन अधिकारियों ने कहा कि 5G की वजह से प्लेन (8 flights canceled) के इक्विपमेंट्स​​ में टेकऑफ और लैंडिंग के दौरान बाधा आ सकती है। अधिकारियों की इस चिंता को देखते हुए मोबाइल सर्विस कंपनी एटी एंड टी (AT&T) और वैराइजोन कुछ हवाई अड्डों के पास 5G सर्विस की शुरुआत को सीमित कर देगी।

विमान की ऊंचाई को मापता

बता दें कि एक altimeter जमीन के ऊपर विमान (8 flights canceled) की ऊंचाई को मापता है। जिस बैंड पर altimeter काम करता है वह उस बैंड के करीब 5G सिस्टम काम करता है। जो उसे प्रभावित कर सकता है। कुल तीन वाहक अमेरिकन एयरलाइंस, डेल्टा एयरलाइंस और एयर इंडिया वर्तमान में भारत और अमेरिका के बीच सीधी उड़ानें संचालित करते हैं। अमेरिकन एयरलाइंस और डेल्टा एयरलाइंस ने इस मामले में पीटीआई के सवालों का कोई जवाब नहीं दिया। ये आठ एयर इंडिया उड़ानें दिल्ली-न्यूयॉर्क, न्यूयॉर्क-दिल्ली, दिल्ली-शिकागो, शिकागो-दिल्ली, दिल्ली- सैन फ्रांसिस्को, सैन फ्रांसिस्को-दिल्ली, दिल्ली-नेवार्क और नेवार्क-दिल्ली थी।