रायपुर। छत्तीसगढ़ में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी (DHAAN KHARIDI ) के चालू खरीदी विपणन वर्ष 2021-22 में राज्य के 2 हजार 484 धान उपार्जन केन्द्रों में मंगलवार शाम तक 17 लाख 59 हजार 182 किसानों से 71 लाख 36 हजार 355 मीट्रिक टन धान की खरीदी की जा चुकी है।
भैयाजी यह भी देखे: तेज़ रफ़्तार ट्रक ने कार को मारी टक्कर, मौके पर 3 की मौत,1 घायल
धान खरीदी के एवज में किसानों को बैंक लिकिंग व्यवस्था के तहत 13,506 करोड़ 82 लाख रुपये जारी कर दिए गए हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल पर इस वर्ष धान खरीदी (DHAAN KHARIDI) के साथ-साथ कस्टम मिलिंग के लिए धान का तेजी से उठाव भी किया जा रहा है। डीओ और टीओ के माध्यम से 38.09 लाख मीट्रिक टन धान का उठाव हो चुका है। वर्तमान में छत्तीसगढ़ में धान खरीदी का आंकड़ा 68 प्रतिशत पहुंच चुका है। जिस तरह से धान खरीदी को लेकर किसानों में उत्साह है उसे देखते हुए अनुमान लगाया जा सकता है कि छत्तीसगढ़ में धान खरीदी का आंकड़ा जो सरकार ने तय किया है वह जल्द हासिल होगा।
पहले नंबर पर जांजगीर-चांपा
जांजगीर-चांपा जिला प्रदेश में समर्थन मूल्य पर 18 जनवरी तक धान खरीदी (DHAAN KHARIDI) के मामले में पहले नंबर पर है। यहां 6 लाख 27 हजार 199 मीट्रिक टन धान की खरीदी की जा चुकी है। राजनांदगांव 6 लाख 21 हजार 863 मीट्रिक टन धान की खरीदी के साथ दूसरे नंबर है। वहीं तीसरे नंबर पर बलौदाबाजार-भाटापारा जिला है। यहां 4 लाख 96 हजार 481 मीट्रिक टन धान की खरीदी हो गई है।
धान खरीदी के संभागवार आंकड़े
- जगीर-चांपा में 6,27,199 मीट्रिक टन
- रायगढ़ जिले में 3,97,142 मीट्रिक टन
- बिलासपुर जिले में 3,78,042 मीट्रिक टन
- मुंगेली जिले में 2,96,461 मीट्रिक टन
- कोरबा जिले में 1,18,033 मीट्रिक टन
- गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले में 51,884 मीट्रिक टन
- राजनांदगांव में 6,21,863 मीट्रिक टन
- बेमेतरा जिले में 4,75,536 मीट्रिक टन
- बालोद जिले में 3,90,830 मीट्रिक टन
- कवर्धा जिले में 3,24,414 मीट्रिक टन
- दुर्ग जिले में 3,09,995 मीट्रिक टन
- बलौदाबाजार-भाटापारा में 4,96,481 मीट्रिक टन
- महासमुंद जिले में 4,93,495 मीट्रिक टन
- रायपुर जिले में 3,57,602 मीट्रिक टन
- धमतरी जिले में 2,95,171 मीट्रिक टन
- गरियाबंद जिले में 2,41,810 मीट्रिक टन
- सूरजपुर जिले में 1,92,261 मीट्रिक टन
- सरगुजा जिले में 1,69,021 मीट्रिक टन
- बलरामपुर जिले में 1,39,642 मीट्रिक टन
- जशपुर जिले में 1,08,483 मीट्रिक टन
- कोरिया जिले में 99,984 मीट्रिक टन
- कांकेर जिले में 2,18,529 मीट्रिक टन
- बस्तर जिले में 1,17,896 मीट्रिक टन
- कोण्डागांव जिले में 1,09,107 मीट्रिक टन
- बीजापुर जिले में 48,190 मीट्रिक टन
- सुकमा जिले में 33,812 मीट्रिक टन
- नारायणपुर जिले में 16,567 मीट्रिक टन
- दंतेवाड़ा जिले में 11,905 मीट्रिक टन