नई दिल्ली। पूरे देश में कोरोना के नए मामलों की रफ़्तार लगातार बढ़ रहे हैं। हर रोज़ नए मरीजों के सामने आ रहे आंकड़ों के बाद स्थिति बेकाबू नजर आने लगी है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के मामले ढाई लाख को भी पार कर गए है।
कुल 2 लाख 68 हज़ार से भी ज़्यादा नए केस दर्ज किये गए।
इसके साथ ही देश में अब तक कुल कोविड संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 3 करोड़ 68 लाख, 50 हजार 962 हो गई है। पिछले 24 घंटों में देशभर में कुल 402 लोगों की कोविड से मौत भी हुई है। अबतक देश में कोविड से कुल 4 लाख 85 हजार 752 लोगों की मौत हो चुकी है। देशभर में पिछले 24 घंटों में ओमिक्रॉन के मामलों में भी 5.01 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई है। कल देश में ओमिक्रॉन के 6,041 नए मामले सामने आए हैं।
जारी आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में फिलहाल कुल एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 14,17,820 हो गई है। एक्टिव केस कुल संक्रमण का 3.85 फीसदी हो गया है। देश में फिलहाल रिकवरी रेट अब घटकर 94.83 फीसदी पर आ गई है। हालांकि पिछले 24 घंटों में देशभर में कुल 1 लाख 22 हजार 684 मरीज ठीक हुए हैं जो नए मरीजों की संख्या से कम है। अब तक देशभर में कुल 3 करोड़, 49 लाख, 47 हजार, 390 लोग इस महामारी को मात दे चुके हैं।