दिल्ली। देश में कोरोना (CORONA) संक्रमण के आंकड़े रोज ही बढ़ रहा है। कई दिग्गज हस्तियां भी बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमित हो गई है। केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह के बाद अब केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। कोरोना संक्रमित होने के बाद नितिन गडकरी ने खुद को आइसोलेट कर लिया है और होम क्वारंटाइन में चले गए हैं।
भैयाजी ये भी देखे : धान खरीदी केंद्र पहुंचे कलेक्टर, बोरियों को खुद छूकर देखा, कहा…
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने खुद ट्वीट कर अपने कोविड पॉजिटिव (CORONA) होने की जानकारी दी है और बताया है कि वह कोविड पॉजिटिव हैं। बीते 24 घंटे में देशभर में कोरोना वायरस के 1,94,720 नए मामले आए, 60,405 रिकवरी हुईं और 442 लोगों की कोरोना से मौत हुई। गौरतलब है कि देश में अभी तक कुल मामले 3,60,70,510 है, वहीं कोरोना संक्रमण के एक्टिव केस 9,55,319 हैं। कोरोना से अभी तक देश में 3,46,30,536 लोगों की रिकवरी हो चुकी है और देशभर में महामारी के कारण 4,84,655 लोगों की मौत हुई है। देश में ओमिक्रोन के मामले 4,868 पहुंच चुके हैं।
संपर्क में आने वाले तत्काल कराएं जांच
भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष गडकरी ने अपने संपर्क में आए हुए सभी लोगों से अपने आप को आइसोलेट कर कोविड जांच करवाने का अनुरोध किया है। गडकरी फिलहाल कोरोना के हल्के लक्षण महसूस कर रहे हैं। भारतीय (CORONA) चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने जानकारी दी है कि भारत में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस के लिए 17,61,900 सैंपल टेस्ट किए गए। बीते 24 घंटे में कुल 69,52,74,380 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।