spot_img

सेक्रेड गेम्स की कुक्कू यानी कुब्रा सैत हुई कोरोना पॉजिटिव, बचने के बताए नुस्खे…

HomeENTERTAINMENTसेक्रेड गेम्स की कुक्कू यानी कुब्रा सैत हुई कोरोना पॉजिटिव, बचने के...

मुंबई। “सेक्रेड गेम्स” से बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने वाली ऐक्ट्रेस कुब्रा सैत भी कोरोना की चपेट में आ गई है। कुब्रा ने खुद अपने सोशल प्लेटफॉर्म में इस बात की जानकारी दी है।

भैयाजी ये भी देखे : Pushpa the rise अब OTT प्लेटफार्म में होगी रिलीज, ये है तारीख़…

पॉजिटिव होने के बाद कुब्रा ने लोगों को इससे बचाव के लिए उपाय बताते हुए सुरक्षित रहने की अपील भी की है।

उन्होंने लिखा “आप सभी अपना मास्क लगाकर रखें. मैं कोरोना पॉजिटिव हूं. अगर आप मेरे संपर्क में आए हैं तो कृपया करके घर पर ही टेस्ट कर लें, ताकि हम पहले से ही बोझिल स्वास्थ्य प्रणाली पर और बोझ नहीं बढ़ाएं।

सैत ने कहा “मुझे अभी भी तक लैब से अपनी रिपोर्ट नहीं मिली है, 36 घंटे हो गए है। बेहतर होगा कि घर के अंदर रहें, आपको यह एहसास भी नहीं होगा कि आप इस वायरस के लिए एक केरियर हो सकते हैं। इशारों में उन्होंने इस बात का भी जिक्र किया है कि वर्तमान हालातों में देश की स्वास्थ्य प्रणाली कोरोना मामलों में तेजी के कारण काफी तनाव में है।

आगे उन्होंने लिखा है कि फिलहाल वह ठीक हैं और उनमें केवल हल्के लक्षण है। मैं ठीक हूं, घर पर आराम कर रही हूं और टीवी देख रही हूं, शांत रहें, तरल पदार्थ का सेवन करें, थोड़ा टीवी देखें और फोन कम चलाएं, ताकि हम 5-7 दिनों में ओमिक्रॉन को बॉय कह सकें।