spot_img

विश्वभारती पब्लिक स्कूल छात्रों के लिए बना वैक्सीनेशन सेंटर, बच्चों में दिखा उत्साह

HomeCHHATTISGARHविश्वभारती पब्लिक स्कूल छात्रों के लिए बना वैक्सीनेशन सेंटर, बच्चों में दिखा...

रायपुर। नवापारा राजिम स्थित विश्वभारती पब्लिक स्कूल में आज गुरुवार को 15 से 18 वर्ष आयु के बच्चों को कोरोना वेक्सीन का टीका लगाया गया। इस टीकाकरण शिविर में बच्चों का उत्साह देखते ही बन रहा था। विश्वभारती पब्लिक स्कूल में न सिर्फ इस स्कुल के बल्कि स्थानीय बच्चों का भी टीकाकरण किया गया।

भैयाजी ये भी देखे : रायपुर : ATM तोड़कर निकाल रहा था पैसे, पहुंची पेट्रोलिंग…अंतर्राज्यीय चोर…

इस बारे में जानकारी देते हुए प्राचार्य सुब्रत सेन ने बताया कि “संस्था के 15 से 18 वर्ष आयु समुह के 50 से ज्यादा बच्चों सहित अन्य विद्यालय के बच्चों को मिलाकर कुल 100 कोरोना वेक्सीन का टीका लगाया गया। सबसे पहला टीका कक्षा दसवीं के छात्र दिव्यांश साहू को लगाया गया। उन्हें वैक्सीनेटर शिवकुमारी साहू ने वैक्सीन लगाया। इस दौरान वेक्सीनेशन के लिए छात्र छात्राओं में गजब का उत्साह देखा गया।”

प्राचार्य सेन ने बताया कि “विद्यार्थियों को किसी भी प्रकार की तकलीफ ना हो इसके लिए संस्था के शिक्षक शिक्षिकाये पूरी तरह से लगे हुए थे। विद्यार्थियों को पूर्व में ही आधार कार्ड,मोबाईल नंबर व सहमति पत्र लाने की जानकारी दे दी गई थी,

जिससे छात्र अपने साथ आधार कार्ड एवं मोबाईल नंबर लेकर आए थे। जिसके चलते बहुत ही कम समय मे सभी का वैक्सीनेशन हो गया। सभी छात्र मास्क पहने हुए थे। वैक्सीनेशन पश्चात विद्यार्थियों को आधा घंटा बैठा कर रखा जा रहा था।”

संस्था मे वैक्सीनेशन अभियान का जायजा लेने संस्था के डायरेक्टर दिव्यम अग्रवाल व प्रियंका अग्रवाल भी विद्यालय पहुंचे और वैक्सीनेशन अभियान की पूर्ण जानकारी ली। वैक्सीनेशन अभियान को सफल बनाने मे वैक्सीनेटर शिवकुमारी साहू, दिलेश्वरी साहू, ऑपरेटर नितेश भारतद्वाज,

भैयाजी ये भी देखे : Breaking : जेलों में अब मुलाक़ात पर लगी रोक, कोरोना संक्रमण…

मितानिन रेखा साहू, केशर साहू, सहायक युक्ति साहू सहित संस्था के प्राचार्य सुब्रत सेन, अकेडमिक डायरेक्टर डॉ. नीति यदुवंशी, प्रबंधक अंकित पटवारी, सहायक प्रबंधक विकास सिंह राजपूत,अजय देवांगन, बिशेषर हिरवानी, पद्मावती चंद्राकर,दुलेश्वरी साहू, विजय जांगड़े, दिलीप यादव, लवकुश साहू का सराहनीय योगदान रहा।