रायपुर। राजधानी रायपुर के एक ATM को तोड़कर नकदी निकालने वाले एक शातिर चोर को पुलिस ने धर दाबोचा है। पूछताछ में पता चला के आरोपी देशभर के अलग अलग राज्यों में घूम घूम कर ATM तोड़कर पैसा निकालता था।
भैयाजी ये भी देखे : Breaking : जेलों में अब मुलाक़ात पर लगी रोक, कोरोना संक्रमण…
मिली जानकारी के मुताबिक 5 6 जनवरी की दरम्यानी रात की ये घटना है। थाना मंदिर हसौद पुलिस की रात्रि गश्त पार्टी थाना क्षेत्र में गश्त कर रहीं थी, इसी दौरान मंदिर हसौद बस्ती स्थित पंजाब नेशनल बैंक के ATM बूथ के अंदर एक व्यक्ति ए.टी.एम. मशीन को तोड़फोड़ कर नगदी रकम चोरी करने का प्रयास कर रहा था।
जिसे रात्रि गश्त ड्यिूटी में तैनात पुलिस कर्मियों द्वारा पकड़ा गया, व्यक्ति को पकड़कर पूछताछ करने पर उसने अपना नाम प्रीतम कुशवाहा निवासी सागर (म.प्र.) का होना बताया। कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी प्रीतम कुशवाहा द्वारा नगदी रकम चोरी करने के उद्देश्य से ए.टी.एम. मशीन में तोड़फोड़ करना बताया गया।
भैयाजी ये भी देखे : काम की ख़बर : रायपुर के 465 स्थानों में बच्चों का…
जिस पर आरोपी को थाना लाकर आरोपी के विरूद्ध थाना मंदिर हसौद में धारा 457, 380, 511, 427 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया है। वहीं आरोपी को गिरफ्तार कर उसे जेल भेजा गया है।