spot_img

कोविड केयर सेंटर की स्थितियों का जायज़ा लेने राजधानी के कई हॉस्पिटल पहुंचे स्वास्थ मंत्री टीएस सिंहदेव

HomeCHHATTISGARHकोविड केयर सेंटर की स्थितियों का जायज़ा लेने राजधानी के कई हॉस्पिटल...

रायपुर /फुंडहर रायपुर के VIP रोड स्थित वर्किंग वीमेन हॉस्टल में संचालित कोविड केयर सेंटर की स्थितियों का जायज़ा लेने स्वास्थ मंत्री टीएस सिंह देव आज पहुंचे थे।इस दौरान उन्होंने बेड्स, दवाओं, नर्सिंग सुविधाओं सहित आइसोलेशन की व्यवस्था का निरीक्षण किया।इसके साथ ही साथ वे सेंटर के अधिकारियों कर्मचारियों से बात कर सेवाओं को और बेहतर करने के भी निर्देश दिए।

 

ज्ञात हो कि स्वस्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव आज नवा रायपुर स्थित होटल मैनेजमेंट संस्थान में बनाए जा रहे कोविड सेंटर का जायजा लेने भी पहुंचे थे इसके साथ ही सेक्टर 40 स्थित आयुष विश्व विद्यालय में बने कोविड सेंटर और पुराने रायपुर स्थित आयुर्वेदिक कालेज में बने कोविड सेंटर का भी जायजा लेने पहुंचे।

आज रायपुर स्थित डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर की कार्यप्रणाली, व्यवस्था, प्रबंधन सहित अन्य बिंदुओं का निरीक्षण किया | इस दौरान स्वास्थ्य अधिकारियों को समुचित चिकित्सकीय सुविधाओं को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए | कोरोना मुक्त व स्वस्थ छत्तीसगढ़ हेतु राज्य सरकार प्रतिबद्ध है | pic.twitter.com/CnzdkJnjHc