spot_img

Pushpa the rise अब OTT प्लेटफार्म में होगी रिलीज, ये है तारीख़…

HomeENTERTAINMENTPushpa the rise अब OTT प्लेटफार्म में होगी रिलीज, ये है तारीख़...

मुंबई। बड़े परदे पर धमाल मचा चुकी “पुष्पा: द राइज” (Pushpa the rise) अब OTT प्लेटफार्म में रिलीज होने वाली है। अमेजन प्राइम वीडियो में ये फिल्म रिलीज़ होगी। इस बात की जानकारी OTT प्लेटफार्म ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से दी है।

भैयाजी ये भी देखे : बड़े पर्दे पर भी ओमीक्रॉन का साया, RRR के बाद “पृथ्वीराज” की भी रिलीज़ टली

“पुष्पा: द राइज” (Pushpa the rise) 7 जनवरी से ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम करेगी। ये 2021 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है। प्राइम वीडियो ने ट्वीट किया कि वह लड़ेगा। वह दौड़ेगा। वह कूदेगा। लेकिन वह झुकेगा नहीं! देखें ‘पुष्पा: द राइज’ अब तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषा में प्राइम पर।

Pushpa the rise के दूसरे पार्ट का इंतज़ार

दो पार्ट में बनी इस फिल्म के दूसरे पार्ट का फैंस को बेसब्री से इंतज़ार है। फिल्म का दूसरा भाग 2022 में रिलीज होने की उम्मीद है। गौरतलब है कि सुकुमार द्वारा निर्देशित ये पूरी फिल्म आंध्रप्रदेश की पहाड़ियों में लाल चंदन की तस्करी की घटनाओं पर आधारित है।

इस फिल्म में अभिनेता फहद फासिल विलेन का किरदार निभाए है। “पुष्पा: द राइज” मुत्तमसेट्टी मीडिया के सहयोग से मैथरी मूवी मेकर्स के येर्नेनी और रविशंकर द्वारा निर्मित है। फिल्म का संगीत देवी श्री प्रसाद ने दिया है।