रायपुर। देशभर समेत छत्तीसगढ़ के तमाम शहरों में 15 से 18 साल के बच्चों का टीकाकरण शुरू हो गया है। सूबे में इस इस उम्र के 16 लाख 39 हज़ार बच्चों को वैक्सीन लगाई जाएगी, जिसकी शुरुआत आज से हुई है। बच्चों में टीकाकरण को लेकर उत्साह देखा गया, साथ ही साथ उन्होंने खुद ही आगे बढ़कर अपना वैक्सीनेशन करवाया।
भैयाजी ये भी देखे : ऑनलाइन भवन अनुज्ञा, सीएम ने की शुरुआत…चेतन देव साहू बनी पहले…
वैक्सीनेशन के बाद धमतरी के शिव सिंह वर्मा शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल की कक्षा बारहवीं की छात्रा जया सोनी ने 15 से 18 साल तक की आयु के बच्चों का कोविड टीकाकरण के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार जताया। उन्होंने कहा कि आज मेरा वैक्सीनेशन हुआ है, अब तक हम सभी जब कहीं जातें थे तो हम वैक्सीनेशन सेंटर देखा करते थे तब हमे भी मन होता था, आज मेरा वैक्सीनेशन हुआ है।
धमतरी के शिवसिंह वर्मा शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल की कक्षा बारहवीं की छात्रा सुश्री जया सोनी ने 15 से 18 साल तक की आयु के बच्चों का कोविड टीकाकरण के लिए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का जताया आभार #Covid_19 @DPRChhattisgarh @ChhattisgarhCMO @IasPsalma pic.twitter.com/tbBO6eqvw3
— Dhamtari (@DhamtariDist) January 3, 2022
वहीँ कक्षा 12 वी की हर्षिता पटेल ने कहा कि हमारे लंबे समय का इंतजार हुआ खत्म, आज कोविड का टीका मुझे लगा है। टीकाकरण कोविड से बचाव का एक बड़ा उपाय है, इसलिए हम सभी को टीका लगाना चाहिए।
कक्षा 12 वी की हर्षिता पटेल का लंबे समय का इंतजार हुआ खत्म, आज लगाया कोविड का टीका। कहा टीकाकरण है कोविड से बचाव का उपाय। इसलिए सभी को लगाना चाहिए टीका। #Covid_19 @DPRChhattisgarh @ChhattisgarhCMO @IasPsalma pic.twitter.com/1sGBRtwA97
— Dhamtari (@DhamtariDist) January 3, 2022
डॉ.शोभाराम देवांगन हायर सेकेण्डरी स्कूल धमतरी की छात्रा कुमारी श्रेया सूद ने कोविड टीकाकरण को बताया सुरक्षित। उन्होंने कहा कि मेरा वैक्सीनेशन आज हुआ। इसमें कहीं किसी भी तरह के कोई साइड इफेक्ट जैसी कोई बायत नहीं लग रही है। आप सभी को भी अपील करती हूँ के आप सब भी वैक्सीन लगाए।
डॉ.शोभाराम देवांगन हायर सेकेण्डरी स्कूल धमतरी की छात्रा कुमारी श्रेया सूद ने कोविड टीकाकरण को बताया सुरक्षित #Covid_19 @DPRChhattisgarh @ChhattisgarhCMO @IasPsalma pic.twitter.com/5uN03cJhSM
— Dhamtari (@DhamtariDist) January 3, 2022
16 लाख से ज़्यादा बच्चों का होगा टीकाकरण
कोरोना टीकाकरण की राज्य नोडल अधिकारी डॉ. प्रियंका शुक्ला ने बताया कि 15 से 18 वर्ष के प्रदेश के अनुमानित 16 लाख 39 हजार किशोरों के टीकाकरण की तैयारी पूर्ण कर ली गई है। इसके लिए सभी जिलों के टीकाकरण अधिकारियों का उन्मुखीकरण किया गया है। इन लाभार्थियों के लिए केवल को-वैक्सीन टीके का ही विकल्प रहेगा।
10 जनवरी से कोरोना वैक्सीन की तीसरी खुराक
डॉ. प्रियंका शुक्ला ने बताया कि राज्य के करीब 3 लाख 40 हजार स्वास्थ्य कर्मियों, 3 लाख 19 हजार फ्रंटलाइन वर्कर्स और गंभीर बीमारी जैसे हार्ट डिसीज़, डायबिटीज, ब्लड प्रेशर, बोन मैरो ट्रांसप्लांटेशन, किडनी डिसीज़, हीमोडायलिसिस, कैंसर, सिकलसेल, एचआईवी एवं अन्य गंभीर बीमारियों से पीड़ित 5 लाख 16 हजार , 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को 10 जनवरी से कोरोना वैक्सीन की तीसरी खुराक दी जाएगी।