रायपुर। कोरोना (Corona) से संक्रमित आज प्रदेश में कुल 2,688 नए मरीज़ों की पहचान की गई है। वहीं प्रदेश में आज 2,404 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज किये गए है।
जिलों में आज दुर्ग से 112, राजनांदगांव से 138, बालोद से 53, बेमेतरा से 45, कबीरधाम से 67, रायपुर से 328, धमतरी से 94, बलौदाबाजार से 96, महासमुंद से 70, गरियाबंद से 47, बिलासपुर से 148, रायगढ़ से 209, कोरबा से 257, जांजगीर से 268,मुंगेली से 32, गौरेला से 9, सरगुजा से 48, कोरिया से 51, सूरजपुर से 34, बलरामपुर से 31,जशपुर से 23, बस्तर से 130, कोंडागाँव से 72, दंतेवाड़ा से 50, सुकमा से 62, कांकेर से 112, नारायणपुर से 8, बीजापुर से 93 और अन्य राज्य से 1 मरीज शामिल है।