spot_img

BREAKING: कालीचरण महाराज दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा जेल

HomeCHHATTISGARHBREAKING: कालीचरण महाराज दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा जेल

रायपुर। रायपुर में आयोजित धर्म संसद में महात्मा गांधी पर अभद्र टिप्पणी करने वाले कालीचरण महाराज (Kalicharan Maharaj) को रायपुर पुलिस ने कोर्ट में पेश किया। खजुराहो से गिरफ्तारी के बाद कालीचरण को लेकर कोर्ट लाया गया था। कालीचरण महाराज को दो दिन की पुलिस रिमांड पर जेल भेजा है।

भैयाजी ये भी देखे : गर्ल्स हॉस्टल के कमरों में मिला खुफिया कैमरा, BSP कर्मचारी गिरफ्तार

कालीचरण महाराज पर दर्ज है राजद्रोह का केस

रायपुर में एसएसपी प्रशांत अग्रवाल  ने कहा कि 26 दिसंबर को रावनभाठा के धर्म संसद में दिए विवादित व्याख्यान पर थाना टिकरापारा में कालीचरण महाराज (Kalicharan Maharaj) के विरुध्द धारा 294, 505(2) भादंवि का अपराध दर्ज किया गया था। विवेचना  (Kalicharan Maharaj) के दौरान साक्ष्यों के आधार पर धारा 153 ए(1)(ए), 153 बी (1)(ए), 295 ए, 505(1)(बी) , 124 ए भादंवि का भी समावेश किया गया है।