spot_img

IPL 2020 : आज आमने सामने होंगे विराट और धोनी की टीमें

HomeSPORTSIPL 2020 : आज आमने सामने होंगे विराट और धोनी की टीमें

वेबडेस्क। IPL 2020 में आज धोनी और विराट की टीमें आमने सामने होंगी। आज का दूसरा मैच चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीमें मैदान में होंगी। इस मैच में धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स ने आधा दर्जन मैचों में महज़ दो मैच ही जीत पाई है। वहीं बेंगलोर ने पांच मैच खेलकर तीन में जीत दर्ज़ की है।

माहि की टीम चेन्नई सुपर किंग्स को पिछले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स से हार का सामना करना पड़ा था। बहरहाल टीम में शेन वाटसन और अंबाती रायडू टीम को मैच को जिताने का माद्दा रखते है। इनके बाद टीम पूरी तरह कप्तान धोनी पर डिपेंड हो जाती है। वाटसन और फाफ डु प्लेसिस शानदार फॉर्म में हैं और रायडू भी अपना योगदान दे रहे हैं। वहीं गेंदबाजी में दीपक चहर और सैम कुरैन सहित शार्दूल ठाकुर का खेल अब तक ठीक ही रहा है। हालांकि पिछले मैच में महेंद्र सिंह धोनी ने पीयूष चावला की जगह करण शर्मा को मौका दिया था। करण ने चार ओवरों में 25 रन देकर दो विकेट लिए थे।

अब बात बेंगलोर की ! बेंगलोर में एरॉन पिंच, देवदत्त पडिकल, कप्तान विराट कोहली और अब्राहम डिविलियर्स के रहते उसकी बल्लेबाजी बहुत मजबूत है, निचले क्रम में मोइन अली के आने से टीम को मजबूती मिली है। गेंदबाजी में नवदीप सैनी और इसुरु उदाना ने टीम का भार संभाला है और स्पिन में युजवेंद्र चहल, कोहली के तुरुप के इक्के हैं। वॉशिंगटन सुंदर ने पिछले मैच में प्रभावित किया था। इस मैच में भी कोहली को सभी से पिछले प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

भैया जी ये भी देखे : IPL 2020 : हार का सिलसिला रोकने उतरेगी किंग्स इलेवन पंजाब

टीमें (सम्भावित) :
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर : विराट कोहली (कप्तान) एरॉन फिंच, देवदत्त पडिकल, एबी डिविलियर्स, जोशुआ फिलिपे, वॉशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, नवदीप सैनी, उमेश यादव, डेल स्टेन, युजवेंद्र चहल, मोइन अली, पवन देशपांडे, गुरकीरत सिंह मान, मोहम्मद सिराज, क्रिस मौरिस, पवन नेगी, पार्थिव पटेल, शहबाज अहमद, इसुरु उदाना, एडम जाम्पा, केन रिचर्डसन।

चेन्नई सुपर किंग्स : महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, पीयूष चावला, ड्वेन ब्रावो, कर्ण शर्मा, शेन वाटसन, शार्दूल ठाकुर, अंबाती रायडू, मुरली विजय, फाफ डु प्लेसिस, इमरान ताहिर, दीपक चहर, लुंगी एनगिडी, मिशेल सैंटनर, केएम. आसिफ, नारायण जगदीशन, मोनू कुमार, रितुराज गायकवाड़, आर. साई किशोर, जोश हेजलवुड, सैम कुरैन।