रायपुर। आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग (RAIPUR NEWS) द्वारा प्रदेश में संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों की तीन दिवसीय राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के दूसरे दिन बॉस्केटबॉल बालक एवं बालिका आयु वर्ग में सरगुजा संभाग ने प्रथम, हॉकी बालक वर्ग में बिलासपुर संभाग प्रथम प्राप्त किया।
भैयाजी ये भी देखे : श्री धन्वंतरी योजना के क्रियान्वयन में बिलासपुर जिला अव्वल
बैडमिंटन बालिका डबल्स आयु वर्ग 19 में रायपुर संभाग और सिंगल्स में बस्तर संभाग, बालिका डबल्स और सिंगल्स आयु वर्ग 14 में रायपुर संभाग, बालक आयु वर्ग 19 में सरगुजा संभाग डबल्स एवं सिंगल्स में, बालक आयु वर्ग 14 के सिंगल्स एवं डबल्स में रायपुर संभाग विजेता रहा।
24 जिलों से छात्र-छात्राएं कुल 16 खेल
प्रतियोगिताओं में (RAIPUR NEWS) अपनी दावेदारी 24 जिलों से छात्र-छात्राएं प्रस्तुत कर रहे हैं। आज ताईक्वांडो बालक आयु वर्ग 14 में बिलासपुर संभाग एवं बालक आयु वर्ग 19 में सरगुजा संभाग, बालिका आयु वर्ग 14 में बिलासपुर संभाग में बाजी मारी। 200 मीटर दौड़ में बालिका आयु वर्ग 14 एवं बालक आयु वर्ग 14 में बिलासपुर संभाग प्रथम स्थान पर रहा, वहीं बालक आयु वर्ग 19 में सरगुजा संभाग प्रथम स्थान प्राप्त किया। कराते बालक एवं बालिका आयु वर्ग 14 एवं 19 (32, 40, 44 किलोग्राम) में बस्तर संभाग ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
बिलासपुर संभाग विजेता रहा
खो-खो बालक आयु वर्ग 19 में बस्तर संभाग और बालक और बालिका आयु वर्ग 14 में दुर्ग तथा बस्तर संभाग विजेता रहे। तैराकी आयु वर्ग 14 में 50 एवं 100 मीटर फ्री-स्टाईल एवं बेकस्ट्रोक की दोनों स्पर्धाओं में दुर्ग संभाग विजेता रहा। बालक आयु वर्ग 19 में 50 मीटर फ्री-स्टाईल में बिलासपुर संभाग, 100 मीटर फ्री-स्टाईल में सरगुजा संभाग, 50 मीटर बेकस्ट्रोक सरगुजा संभाग और 100 मीटर बेकस्ट्रोक में बिलासपुर संभाग विजेता रहा। तैराकी बालिका आयु वर्ग 14 में 50 मीटर फ्री-स्टाईल एवं 50 तथा 100 मीटर बेकस्ट्रोक में बस्तर संभाग तथा बालिका आयु वर्ग 19 में 50 एवं 100 मीटर फ्री-स्टाईल में बस्तर संभाग और 50 एवं 100 मीटर बेकस्ट्रोक में बिलासपुर संभाग विजेता रहा।
बिलासपुर संभाग विजेता रहा
इसी प्रकार ऊंची कूद बालक आयु वर्ग 14 में बस्तर संभाग, बालक आयु वर्ग 19 में सरगुजा संभाग एवं बालिका आयु वर्ग 14 में दुर्ग संभाग और बालिका आयु वर्ग 19 में बिलासपुर संभाग विजेता रहा। इसी प्रकार कबड्डी, कुश्ती, रिलेरेस, क्रीडा प्रतियोगिता के साथ-साथ सांस्कृतिक प्रतियोगिता में एकल नृत्य, सामूहिक नृत्य, गायन आदि का आयोजन साइंस कॉलेज मैदान पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम (RAIPUR NEWS) में किया गया।