spot_img

सड़क हादसों की रिपोर्ट: साल 2021 में सड़क हादसों में 217 की मौत

HomeCHHATTISGARHसड़क हादसों की रिपोर्ट: साल 2021 में सड़क हादसों में 217 की...

भिलाई। जिले में 1 जनवरी से 25 दिसंबर 2021 के बीच नशे की हालत में वाहन चलाने वाले 1050 चालकों पर पुलिस (BHILAI NEWS) ने कार्रवाई की। सड़कों में हुए हादसों में 217 ने जान गंवाई, उनमें से 40 प्रतिशत मौतें नशे की हालत में वाहन चलाने की वजह से हुई। अन्य हादसों में मौतों की वजह में 25% ओवर टेक और ओवर स्पीड, 11 % की जान रांग साइड मूवमेंट में के कारण गई।

भैयाजी ये भी देखे : छत्तीसगढ़ : 95 प्रतिशत लोगों को लगा का पहला डोज़, 60…

बिना हेलमेट वाहन चलाने वाले 7% बाइक सवार की मौत इलाज (BHILAI NEWS) के दौरान हुई। इसी तरह यातायात नियमों की अनदेखी करने वाले 9 % वाहन चालकों हादसों में अपनी जान गंवा चुके हैं। सड़क दुर्घटना में एक बड़ा कारण रोड इंजीनियरिंग को माना गया है। इसकी वजह से अब तक 8% वाहन चालकों की मौत हुई है। वहीं वर्ष 2020 में लॉकडाउन के कारण 213 लोगों की मौत हुई। वर्ष 2019 में 197 लोगों की दुर्घटना में जान गई।

नशे में वाहन चलाने वालों पर ज्यादा कार्रवाई

पिछले तीन वर्षों की तुलना में शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ (BHILAI NEWS) इस वर्ष ज्यादा संख्या में कार्रवाई हुई है। इस वर्ष पुलिस ने 1050 ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की है, जो शराब पीकर वाहन चला रहे थे। वहीं वर्ष 2019 में 287 वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई हुई थी। वहीं वर्ष 2020 लॉकडाउन के कारण नशे में वाहन चलाने वाले 46 लोगों के खिलाफ ही कार्रवाई की गई। ओवर स्पीड बाइक चलाने वाले 249 पर कार्रवाई की गई।

दोपहिया वाहन चालकों के खिलाफ कम कार्रवाई

पुलिस के आंकड़े बताते है कि इस साल पुलिस ने इस वर्ष 39983 वाहन चालकों के खिलाफ नियमों की अनदेखी करने पर चालानी कार्रवाई की है। जबकि वर्ष 2020 में यह आकंड़ा ज्यादा था। पुलिस ने वर्ष 2020 में 47996 वाहन चालकों के खिलाफ चालान बनाया था। वर्ष 2019 में 37715 वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई हुई थी। इनसें ट्रक,बस ,टेम्पो,छोटे मालवाहक ,मेटाडेर और बाइक चालक शामिल है। पिछले साल से इस बार कम चालान काटा गया।