नई दिल्ली। राजस्थान के बुकना गांव में हुए एक मंदिर के पुजारी बाबुलाल वैष्णव की हत्या के मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। इस मामलें में शनिवार को भी गाँव में तगड़ा प्रदर्शन हुआ। पीड़ित के परिवार ने मामले में कार्रवाई और वित्तीय सहायता की मांग को लेकर पुजारी का अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया है।
बताते है कि स्थानीय भूमाफिया मंदिर की भूमि पर जबरिया कब्जा करने की कोशिश कर रहे थे, जिसे पुजारी ने रोकने की कोशिश की। जिसके बाद गुस्साए भूमाफियाओं पुजारी को जिंदा जला दिया। पीड़ित के परिवार ने सरकार से 50 लाख रुपये की वित्तीय सहायता और सरकारी नौकरी की मांग की है। साथ ही परिवार की सुरक्षा के साथ आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। ग्रामीणों ने धमकी देते हुए कहा कि जबतक मांगें नहीं मांगी जाएंगी, अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा।
Rajasthan: Family members of priest Babulal, who was allegedly burnt alive by land encroachers in Karauli's Bukna village, refuse to perform last rites of his body till all their demands are met by state govt.
Main accused has been arrested since priest succumbed to his injuries pic.twitter.com/1hjPqxMCCQ
— ANI (@ANI) October 10, 2020
ग़ौरतलब है कि राधागोपालजी मंदिर के पुजारी बाबूलाल वैष्णव का गुरुवार को जयपुर के एसएमएस अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया था। करीब छह लोगों ने कथित रूप से मंदिर के पुजारी पर तब पेट्रोल डालकर आग लगा दी, जब उन्होंने मंदिर की भूमि पर अवैध कब्जे के प्रयास को रोकने की कोशिश की थी।
शुक्रवार को, ब्राह्मण समुदाय ने अस्पताल के शवदाह के पास प्रदर्शन किया और स्थानीय पुलिस के खिलाफ कार्रवाई करने और मामले को अन्य सर्किल अधिकारी के पास भेजने की मांग की। पुलिस अधिकारियों की एक टीम ने उनकी मांगों को मानने का अश्वासन दिया, जिसके बाद परिजन शव को गांव ले गए।