spot_img

सहायक शिक्षकों की मांग का विधायक ध्रुव ने किया समर्थन

HomeCHHATTISGARHसहायक शिक्षकों की मांग का विधायक ध्रुव ने किया समर्थन

बिलासपुर। सहायक शिक्षक ने एक सूत्री मांग वेतन विसंगति को लेकर विधायक डा. केके ध्रुव को ज्ञापन सौंपा। डा. ध्रुव (BILASPUR NEWS) ने उनकी मांग को समर्थन देते हुए मुख्यमंत्री के पास उनकी मांगों को लेकर जाने की बात कही।

भैयाजी ये भी देखे : ओमिक्रोन का खतरा : कलेक्टर ने होटल-रेस्टोरेंट में भीड़ न करने की दी नसीहत

डा. केके ध्रुव ने संघ के पदाधिकारियों को कहा उनकी मांग न्यायसंगत है। छत्तीसगढ़ सरकार को इस पर फैसला लेना चाहिए। उन्होंने दिलाया उनकी मांग पूरी करने राज्य सरकार (BILASPUR NEWS)  से कहेंगे। छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन अपनी एक सूत्री मांग को लेकर 11 दिसंबर से अनिश्चितकालीन आंदोलन में डटे हैं। वहीं छत्तीसगढ़ सरकार का ध्यान आकर्षण करने के लिए तरह-तरह का धरना आंदोलन कर रहे हैं।

ये रहे मौजूद

धरना स्थल से रैली निकालकर विधायक से मुलाकात करने (BILASPUR NEWS)  में दिव्यांग महिला शिक्षिका सबसे आगे होकर राज्य सरकार से मांग पूरी करने के लिए शिक्षक शिक्षिकाओं का हौसला बढ़ाईं। इस अवसर पर संतोष प्रजापति, शिक्षिका नीतू पाठक, मनीषा जायसवाल, मोहन मिश्रा कमलेश चंद्रा, संतोष प्रजापति,ऋषि कुमार दीक्षित,अमित राय, विजय प्रजापति अन्य शामिल रहे।