वेबडेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) में आज दो मैच खेले जाएंगे। जिसमें पहला मैच शेख जाएद स्टेडियम में किंग्स इलेवन पंजाब और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा। इस मैच में पंजाब को जीतकर अपने लगातार मिल रही हार को रोकना होगा। पिछले मैच में चेन्नई के खिलाफ कोलकाता के बल्लेबाज फेल साबित हो गए थे। हालाँकि सुनील नरेन के स्थान पर ओपनिंग करने आए राहुल त्रिपाठी ने 51 गेंदों पर 81 रनों की पारी खेल टीम को सम्मान जनक स्कोर दिया था। राहुल के खेल पर ही टीम पूरी तरह डिपेंड सी हो गई थी और कोई भी बल्लेबाज बड़े स्कोर बनाने में कामयाब नहीं रहा। त्रिपाठी ने ही टीम को संभाला था और 160 के पार ले गए थे।
It is a double-header weekend and we start off with #KXIP taking on #KKR in Match 24 of #Dream11IPL in Abu Dhabi.
Preview by @ameyatilak https://t.co/ASYolcfOxJ #KXIPvKKR pic.twitter.com/V8tBJhyQrd
— IndianPremierLeague (@IPL) October 10, 2020
इधर बल्लेबाज़ी में बदलाव के बाद नरेन को ओपनिंग न भेज चौथे नंबर पर भेजा गया, जिसकी वज़ह से इयोन मोर्गन, आंद्रे रसेल जैसे खिलाडी और पीछे खसक गए। जबकि मोर्गन और रसेल ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्हें जितना समय बल्लेबाजी के लिए मिलेगा टीम को उतना फायदा होगा। गेंदबाजी में पिछले मैच में टीम ने ठीक ठाक ही प्रदर्शन किया। कोलकाता जब मैच हारती दिख रही थी उसी वक़्त स्पिनर नरेन और वरुण चक्रवर्ती ने टीम की वापसी कराते हुए उसे मैच जिता दिया था।
पंजाब का भी हाल कुछ ऐसा ही है। टीम में सिर्फ लोकेश राहुल और मयंक अग्रवाल के विकेट जाने के बाद ही ताश के पत्तों की तरह टीम सिमटी है। हैदराबाद के खिलाफ खेले गए पिछले मैच में निकोलस पूरन ठीक ठाक खेल गए थे, उन्होंने 77 रनों की पारी खेल टीम की जीत की उम्मीदें बनाए रखी थी लेकिन ये उम्मीद नाकामयाब रही। गेंदबाजी में पंजाब का आक्रमण मोहम्मद शमी के ऊपर है। शेल्डन कॉटरेल ज्यादा प्रभावी नहीं रहे हैं, इस मैच में हो सकता है कि कॉटरेल की जगह किसी और को मौका मिले। अर्शदीप सिंह ने हैदराबाद के खिलाफ प्रभावित किया था इसलिए उम्मीद है कि वह अपना स्थान बनाए रखेंगे।
भैयाजी ये भी पढ़े : IPL 2020 : राजस्थान से दिल्ली ने जीता मैच, रबादा ने जीता दिल..
टीमें (सम्भावित) :
कोलकाता नाइट राइडर्स : दिनेश कार्तिक (कप्तान), आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, कुलदीप यादव, शुभमन गिल, लॉकी फग्र्यूसन, नीतीश राणा, रिंकू सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, संदीप वॉरियर, अली खान, कमलेश नागरकोटी, शिवम मावी, सिद्देश लाड, पैट कमिंस, इयोन मोर्गन, टॉम बेंटन, राहुल त्रिपाठी, वरुण चक्रवर्ती, एम. सिद्धार्थ, निखिल नाइक, क्रिस ग्रीन।
किंग्स इलेवन पंजाब : लोकेश राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, करुण नायर, सरफराज खान, ग्लैन मैक्सवेल, निकोलस पूरन, कृष्णाप्पा गौतम, क्रिस जोर्डन, शेल्डन कॉटरेल, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी, मुरुगन अश्विन, अर्शदीप सिंह, क्रिस गेल, मनदीप सिंह, हरडस विजोलेन, दीपक हुड्डा, हरप्रीत ब्ररार, मुजीब उर रहमान, दर्शन नालकंडे, जिम्मी नीशाम, ईशान पोरेल, सिमरन सिंह, जगदीश सुचित, तेजिंदर सिंह।