मुंबई। शेयर बाजार (Share Market) में आज कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन बढ़त के साथ शुरुआत हुई। हालांकि इस बढ़त में कुछ देर बाद ही ब्रेक लग गया और बढ़त गिरावट में तब्दील हो गई।
भैयाजी ये भी देखे : गंदी बात फेम फ़्लोरा सैनी ने सोशल मीडिया में बरपाया कहर, शेयर की हॉट तस्वीरें…
बाजार में 30 शेयरों वाला सेंसेक्स आज शुरूआती बढ़त के बाद 500 अंक तक टूट गया, वहीं निफ्टी में 157 अंकों की गिरावट दर्ज़ की गई। सेंसेक्स 498.22 अंक की गिरावट के साथ 56,817.06 के स्तर पर और निफ्टी 157.20 अंक की गिरावट के साथ 16,915.40 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
शुक्रवार को शेयर बाजार (Share Market) की शुरुआत तेजी के साथ हुई थी। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स और एनएसई का निफ्टी दोनों सूचकांकों ने हरे निशान पर कारोबार की शुरुआत की। सेंसेक्स 251.83 अंक या 0.44 फीसदी की बढ़त के साथ 57,567.11 के स्तर पर खुला था, वहीं निफ्टी ने 76.90 अंक या 0.45 फीसदी की तेजी के साथ 17,149.50 के स्तर पर शुरुआत की थी।
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 14 गिरावट में कारोबार कर रहे हैं, जबकि 16 बढ़त में हैं। बढ़ने वाले प्रमुख शेयर में एचसीएल टेक का शेयर 3 फीसदी चढ़कर कारोबार कर रहा है, जबकि अल्ट्राटेक सीमेंट का स्टॉक 1 फीसदी ऊपर है। एशियन पेंट्स, विप्रो, डॉ. रेड्डी, नेस्ले और इंफोसिस में भी तेजी दिख रही है।
इसके विपरीत, निफ्टी के 50 शेयरों में से 23 बढ़त में और 27 गिरावट में कारोबार कर रहे हैं। इसके नेक्स्ट 50 इंडेक्स, मिड कैप, निफ्टी बैंक और निफ्टी फाइनेंशियल इंडेक्स गिरावट में कारोबार कर रहे हैं। बैंकिंग शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली है। गिरने वाले शेयरों में इंडसइंड बैंक, टाटा कंज्यूमर, एक्सिस बैंक, सनफार्मा और अन्य हैं।
Share Market में गुरूवार को थी बढ़त
शेयर बाज़ार में गुरुवार को भी तेज शुरुआत हुई थी, हालंकि गुरुवार को कारोबार बंद होने के वक़्त भी तेजी का सिलसिला चला।
भैयाजी ये भी देखे : अब 21 दिनों में मिलेगा नया पासपोर्ट बनाना, एम-पासपोर्ट एप का…
कारोबारी दिन समाप्त होने के बाद बंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 384.72 अंक बढ़त के साथ 57,315.28 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने भी शुरुआती तेजी को अंत तक बरकरार बनाए रखा था। निफ्टी 117.15 अंक की उछाल के साथ 17,072.60 के स्तर पर बंद हुआ था।