spot_img

टीके का पर्याप्त स्टाक, सीरिंज पड़ रहे कम

HomeCHHATTISGARHBILASPURटीके का पर्याप्त स्टाक, सीरिंज पड़ रहे कम

बिलासपुर। जिले में टीकाकरण अभियान संचालित करने के लिए कोरोना टीका का दो लाख से ज्यादा स्टाक मौजूद है। लेकिन इन टीकों को लगाने के लिए उपयोग में आने वाली विशेष प्रकार की सीरिंज (BILASPUR NEWS) की कमी है। जल्द ही इसका स्टाक नहीं मिला तो टीकाकरण अभियान प्रभावित हो सकता है। मौजूदा स्थिति में कोविशील्ड की एक लाख 50 हजार डोज का स्टाक है। वहीं कोवैक्सीन का 50 हजार से ज्यादा डोज उपलब्ध है।

भैयाजी ये भी देखे : मॉडर्न रेल कोच कारखाने में शुरू हुआ पहिये का निर्माण, चारबाग भेजी गई पहली खेप

इनकी मदद से आने वाले कई दिनों तक बिना स्र्कावट अभियान चलाया जा सकता है। इसे लगाने के काम में आने वाले सीरिंज का स्टाक कम हो गया है। स्वास्थ्य विभाग के पास अभी 50 हजार सीरिंज (BILASPUR NEWS)  का स्टाक है। इनसे आने वाले एक सप्ताह तक टीकाकरण को संचालित कर सकता है। इसके बाद सीरिंज खत्म होने की दशा में अभियान को रोकना पड़ सकता है।

वहीं इन बात को ध्यान में रखकर स्वास्थ्य विभाग ने रायपुर स्थित सेंट्रल कोल्ड चैन से सीरिंज की मांग की है। इसे एक सप्ताह के भीतर भेजने को कहा गया है। साथ ही साफ किया गया है कि तय समय पर सीरिंज नहीं पहुंचता है तो अभियान को रोकना भी पड़ सकता है।

हर दिन लगाई जा रही आठ से दस हजार डोज

जिले में कोरोना टीकाकरण अभियान सामान्य रफ्तार (BILASPUR NEWS)  से चल रहा है। रोजाना आठ से दस हजार लोगों को टीका लगाया जा रहा है। इसमें दूसरी डोज लगवाने वालों की संख्या अधिक है। जिले में 95 प्रतिशत को पहले चरण का टीका लग चुका है। वहीं 60 प्रतिशत दोनों चरण का टीका लगा चुके है। ऐसे में अभी भी चार से पांच लाख को टीका लगाना है।