spot_img

लेफ्टिनेंट जनरल बीएस राजू का दावा, जम्मू कश्मीर में कम हुई घुसपैठ

HomeNATIONALलेफ्टिनेंट जनरल बीएस राजू का दावा, जम्मू कश्मीर में कम हुई घुसपैठ

श्रीनगर। लेफ्टिनेंट जनरल बीएस राजू (Lt. Gen B.S Raju) ने जम्मू कश्मीर पहुंच कर आतंकीयों की घुसपैठ को रोकने का दावा किया है। जीओसी चिनार कॉर्प्स के लेफ्टिनेंट जनरल बीएस राजू ने अपने श्रीनगर दौरे के दौरान एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि “जम्मू-कश्मीर में हालात काफी नियंत्रण में हैं, इस साल हम काफी हद तक घुसपैठ को रोक पाए हैं। पिछले साल करीब 130 लोग घुसपैठ करके दाखिल हुए थे, इस साल ये संख्या 30 से कम है। मैं उम्मीद करता हूं कि इससे अंदरूनी हालात में भी काफी सुधार आएगा।”

आगे उन्होंने कहा कि “हमारे सैनिकों ने सतर्क निगरानी उपकरणों का उपयोग करते हुए, पाकिस्तान द्वारा तस्करी किए जा रहे हथियारों का एक जख़ीरा पकड़ा। इससे पता चलता है कि पाकिस्तान के इरादे एक जैसे हैं। हम भविष्य में भी उनके बुरे इरादों से लड़ते रहेंगे।”

जीओसी चिनार कॉर्प्स के लेफ्टिनेंट जनरल बीएस राजू (Lt. Gen B.S Raju) ने घुसपैठ रोकने के साथ ही पाकिस्तान के लांचपैड पर भी खुलासा किया। लेफ्टिनेंट जनरल बीएस राजू ने कहा कि “हमारी खुफिया एजेंसियों के अनुसार, पाकिस्तानी सीमा पर लॉन्चपैड पर लगभग 250-300 आतंकवादी हैं। हम उन्हें अपने नियमित प्रयासों (घुसपैठ की कोशिश) के बावजूद खाड़ी में रोकने में सक्षम है।

गौरतलब है कि LOC पर आज ही एक बार फिर पाकिस्तान की ओर से संघर्षविराम का उल्लंघन किया गया है। जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में LOC पर हुई इस गोलीबारी में एक महिला के घायल होने की सुचना मिली है। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता, कर्नल देवेंद्र आनंद ने कहा, “देर रात करीब 1.30 बजे, पाकिस्तान ने पुंछ जिले के मनकोट सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर असैन्य इलाकों को निशाना बनाकर छोटे हथियारों से फायरिंग कर और मोर्टार से गोले दागकर बिना किसी उकसावे के संघर्ष विराम का उल्लंघन किया।”उन्होंने कहा, “भारतीय सेना ने इसका करारा जवाब दिया है।”

भैयाजी ये भी पढ़े – Big News : जम्मू कश्मीर में आतंकी और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़

वहीँ जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के चिनगाम इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आई है। इस मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे जाने की भी खबर हैं। सुरक्षाबलों के आला अधिकारियों ने आज इस बात की जानकारी मीडिया को दी है।
मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार देर रात ये मुठभेड़ हुई है। आतंकवादियों के एक ठिकाने में पनाह लेने की जानकारी सुरक्षाबलों को मिली, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार करने की नियत से फोर्स ने उस इलाके की घेराबंदी करनी शुरू की जहां आतंकी अपना ठीहा बनाए हुए थे। जैसे ही उक्त इलाकें में तलाशी अभियान शुरू किया। वैसे ही आतंकी घबरा कर हरकत में आए।