spot_img

बैलिस्टिक मिसाइल ‘प्रलय’ का परीक्षण सफल

HomeNATIONALबैलिस्टिक मिसाइल ‘प्रलय’ का परीक्षण सफल

बालासोर। भारत ने ओडिशा तट के पास सतह से सतह पर मार करने में सक्षम कम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल ‘प्रलय’ (Missile ‘Pralay’) का सफल परीक्षण किया।

रक्षा अनुसंधान विकास संगठन (डीआरडीओ) की विकसित ठोस-ईंधन, युद्धक मिसाइल भारतीय बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम के पृथ्वी रक्षा वाहन पर आधारित है। एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप (Missile ‘Pralay’)  से सुबह करीब साढ़े दस बजे प्रक्षेपित की गई मिसाइल ने मिशन के सभी उद्देश्यों को पूरा किया।

भैयाजी ये भी देखे : एशियन हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी : पाकिस्तान को हराकर भारत ने जीता कांस्य

350-500 किलोमीटर मार करने वाली मिसाइल

इस दौरान निगरानी उपकरणों के जरिए तट रेखा से इसके प्रक्षेपण की निगरानी की गई। प्रलय 350-500 किलोमीटर से कम दूरी की सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल (Missile ‘Pralay’)  है और यह 500-1000 किलोग्राम का भार वहन करने में सक्षम है।