रायपुर। छत्तीसगढ़ स्टेट पावर कंपनी (bijli company) ने 3707 पदों की भर्ती के लिए परीक्षाओं की तिथियां घोषित कर दी हैं। जूनियर इंजीनियर (कनिष्ठ अभियंता) व डाटा एंट्री आपरेटर की ऑनलाइन भर्ती परीक्षा 5 से 14 जनवरी तक होगी।
अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र 23 दिसंबर से ई-मेल पर भेजा जाएगा। ई-मेल आई.डी. पर भेजे जाएंगे। इसी तरह (bijli company) परिचारक (लाइन) के लिए दस्तावेजों का सत्यापन व शारीरिक दक्षता परीक्षा 18 जनवरी से होगी। शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिये कट ऑफ माक्र्स (न्यूनतम अंक) के आधार पर डाक से बुलावा पत्र भेजे जा रहे हैं तथा इसकी सूची वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है।
जेई के लिए 42 हजार, डाटा एंट्री आपरेटर के लिए 88 हजार आवेदन
पॉवर होल्डिंग कंपनी के कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) मनोज खरे ने बताया कि जेई के 307 पदों के लिये लगभग 42 हजार आवेदक तथा डाटा एंट्री आपरेटर के 400 पदों के लिये 88 हजार आवेदक हैं। इनके लिये तीन पालियों में परीक्षा आयोजित की जाएगी। रायपुर, भिलाई-दुर्ग और बिलासपुर में 24 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जहां ऑनलाइन कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट होगा, इसमें 100 अंकों के 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। अभ्यर्थी को प्रवेश पत्र, मान्य फोटो परिचय पत्र और दो रंगीन फोटो साथ में लेकर आना है।
दस्तावेजों का सत्यापन 18 से
परिचारक (लाइन) के तीन हजार पदों (bijli company) के लिये तीन गुना उम्मीदवारों को बुलाया गया है। इस पद के लिये दस्तावेजों का सत्यापन व दक्षता परीक्षा 18 जनवरी से 5 फरवरी तक ली जाएगी। इसके लिये क्षेत्रीय मुख्य अभियंता कार्यालय गुढि़यारी रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, रायगढ़, अंबिकापुर और जगदलपुर में केंद्र बनाए गए हैं।
परिचारक के लिये चिन्हित तीन गुना उम्मीदवारों की सूची वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। परिचारक (लाइन) के आवेदक वेबसाइट पर उपलब्ध उम्मीदवारों की सूची का अवलोकन कर सकते हैं। कट ऑफ माक्र्स के संबंध में कोई आपत्ति हो तो संबंधित दावा-आपत्ति सुसंगत दस्तावेजों के साथ कार्यालय कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) छत्तीसगढ़ स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी डगनिया रायपुर में 28 दिसंबर तक प्रस्तुत कर सकते हैं। 28 दिसंबर के बाद दावा आपत्ति स्वीकार नहीं की जाएगी।