spot_img

छग सेल्स व सर्वमंगला कंस्ट्रक्शन कोरबा में आयकर विभाग की दबिश

HomeCHHATTISGARHछग सेल्स व सर्वमंगला कंस्ट्रक्शन कोरबा में आयकर विभाग की दबिश

कोरबा। आयकर विभाग (Income tax department) की टीम बुधवार की सुबह छत्तीसगढ़ सेल्स कारपोरेशन व सर्वमंगला कंस्ट्रक्शन के रायपुर, रायगढ़ व कोरबा में एक साथ छापेमारी कार्रवाई की है। दोनों संस्थानों के अलग-अलग करीब एक दर्जन ठिकानों पर आयकर विभाग के 100 से अधिक अधिकारी दस्तावेज खंगाल रहे हैं।

भैयाजी ये भी देख : कोरोना अपडेट : 24 घंटे में मिले 6 हजार नए संक्रमित, 318 की मौत

दर्री रोड रोड स्थित अग्रसेन कन्या महाविद्यालय (Income tax department) के पास छत्तीसगढ़ कारपोरेशन के संचालक भगवान दास अग्रवाल व उनके भाई राजकुमार अग्रवाल के निवास में बिलासपुर व रायपुर की टीम सुबह पहुंची। पावर हाउस रोड में संचालित ज्वैलर्स (Income tax department) की दुकान व ट्रांसपोर्ट नगर स्थित कार्यालय में भी आयकर विभाग पड़ताल कर रही है। बताया जा रहा है कि सेंट्रल एक्साइज की टीम भी कार्रवाई में शामिल है।