जगदलपुर। जिले के कलेक्टर रजत बंसल एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र मीणा ने रेडक्रास सोसायटी की ओर से रात्रि में कड़कड़ाती ठंड में सोये हुए लोगों कंबल वितरण किया। उल्लेखनीय है कि जिला रेडक्रास सोसायटी द्वारा समय-समय पर जरूरतमंद लोगों को विभिन्न प्रकार की जरूरत की सामग्रियां प्रदान की जाती है।
गौरतलब है कि उत्तर भारत में हो रही बर्फ बारी और शुष्क हवाओं का तगड़ा असर प्रदेश में देखने को मिल रहा है। जिसकी वज़ह से पूरा छत्तीसगढ़ पिछले तीन दिनों से शीतलहर की चपेट में है, इतना ही नहीं अगले दो चार दिन और हाड़ कपाने वाली सर्दी का अहसास होगा।
प्रदेश में लगातार गिरते तापमान और बढ़ते शीतलहर के प्रकोप के चलते सीएम भूपेश बघेल ने इस संबंध में जिले के कलेक्टरों को इससे बचाव के लिए जरूरी व्यवस्था करने के निर्देश दिए है।
प्रदेश में शीत लहर के प्रभाव को देखते हुए मुख्यमंत्री ने सभी कलेक्टरों को निर्देशित किया है कि “अपने-अपने क्षेत्रों में अलाव जलाने व जरूरतमंदों को कंबल इत्यादि की व्यवस्था सुनिश्चित करें।” उन्होंने ये भी कहा है कि “नागरिकों को ठंड के कारण किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए।”