spot_img

संजीव तिवारी बने अपर संचालक

HomeCHHATTISGARHसंजीव तिवारी बने अपर संचालक

रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन (Government of Chhattisgarh) द्वारा जनसम्पर्क विभाग के तीन अधिकारियों के पदोन्नति का आदेश जारी किया गया है।

भैयाजी ये भी देख : छत्तीसगढ़ के शिमला में पारा पहुंचा 1 डिग्री पर

छत्तीसगढ़ शासन (Government of Chhattisgarh)  के जनसम्पर्क विभाग मंत्रालय द्वारा आज यहां जारी आदेश के अनुसार जनसम्पर्क संचालनालय में पदस्थ संयुक्त संचालक संजीव तिवारी को अपर संचालक पद पर पदोन्नत किया गया है। इसी तरह (Government of Chhattisgarh)  संचालनालय में ही पदस्थ उप संचालक बालमुकुंद तम्बोली को संयुक्त संचालक तथा बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में पदस्थ सहायक संचालक मुनुदाऊ पटेल को उप संचालक पद पर पदोन्नत किया गया है।