spot_img

संगम नगरी में पीएम मोदी, महिलाओं को देंगे मेगा सौगात

HomeNATIONALसंगम नगरी में पीएम मोदी, महिलाओं को देंगे मेगा सौगात

दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi ) आज अपने एक दिवसीय दौरे पर संगम शहर आ रहे हैं। प्रधानमंत्री विशाल महिला सम्मेलन (आशा/आंगनबाड़ी कार्यकत्री) का हिस्सा बनेंगे। आज (21 दिसंबर) के इस पूरे कार्यक्रम को मातृ शक्ति महाकुम्भ का नाम दिया गया है। पीएम मोदी 1000 करोड़ रुपये की राशि स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) के बैंक खाते में ट्रांसफर करेंगे। साथ ही 202 सप्लीमेंट्री न्यूट्रिशन मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का भी शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा 101000 बेटियों को कन्या सुमंगला योजना राशि का ट्रांसफर करेंगे।

भैयाजी ये भी देखे : रायपुर में टैक्सी में शराब की तस्करी, आरोपी गिरफ्तार

2.5 लाख महिलाएं उपस्थित होंगी

इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री स्वयं सहायता समूह की कुछ महिलाओं (प्रस्तावित 20) से बात भी करेंगे।कार्यक्रम में प्रदेश के 75 जनपदों से करीब 2.5 लाख महिलाएं उपस्थित होंगी। आज दोपहर 12:45 पर प्रधानमंत्री मोदी प्रयागराज पहुंचेंगे जिसके बाद वह बमरौली हवाई अड्डे से परेड ग्राउंड में बने हेलीपैड पर आएंगे। दोपहर 1.10 बजे प्रधानमंत्री (Narendra Modi )  कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे। एक प्रदर्शनी का भी वह लोकार्पण करेंगे। जिसके बाद मंच पर पहुंच करके उनका स्वागत का कार्यक्रम होगा। स्वागत कार्यक्रम के बाद 4 मिनट की एक लघु फ़िल्म का अवलोकन करेंगे। तत्पश्चात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भाषण शुरू होगा। 1:30 से 1:50 तक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भाषण देंगे।

ये रहेंगे मौजूद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi )  जनसभा को संबोधित करेंगे। इस मौके पर सांसद हेमा मालिनी, मंत्री स्वाति सिंह, मंत्री अनुप्रिया पटेल, सांसद रीता बहुगुणा जोशी समेत कई महिला मंत्रियों और सांसद को भी बुलाया गया है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह, नंद गोपाल गुप्ता नंदी , मोती सिंह, समेत कई मंत्री और विधायक मौजूद रहेंगे।