वेबडेस्क। IPL 2020 के टूर्नामेंट में आज खेले गए मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने शानदार जीत दर्ज़ की है। दिल्ली और राजस्थान के बीच हुए आज के मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 46 रनों से हरा का सामना करना पड़ा। राजस्थान की टीम दिल्ली द्वारा दिए गए 185 रनों के टारगेट से पहले ही धराशाही हो गई, राजस्थान की पूरी टीम 19.4 ओवरों के खेल में 138 रनों पर क्लीन बोल्ड हो गई।
राजस्थान की तरफ से आज राहुल तेवतिया ने सबसे अधिक 38 रन बनाए उनके बाद यशस्वी जायसवाल ने 34 रन बना कर टीम का स्कोर आगे बढ़ाया। इधर दिल्ली की ओर से कगीसो रबादा ने तीन विकेट चटकाए, उनके साथ रविचंद्रन अश्विन और मार्कस स्टोइनिस ने भी दो-दो खिलाडियों को पवेलियन की तरफ चलता कर दिया।
आज राजस्थान के खिलाफ मिली जीत के बाद दिल्ली के 10 अंक हो गए है। साथ ही पॉइंट टेबल पर दिल्ली एक बार फिर अव्वल दर्ज़े पर पहुंच गई है। गौरतलब है कि दिल्ली की छह मैचों में यह पांचवीं जीत है, वहीं राजस्थान की यह छह मैचों में चौथी हार है।
That's that from Sharjah. @DelhiCapitals register a 46-run win over #RR in Match 23 of #Dream11IPL.#RRvDC pic.twitter.com/jHll4x76yG
— IndianPremierLeague (@IPL) October 9, 2020