रायपुर। कतीसगढ़ सरकार ने कोरोना के लिए ज़ारी गाइडलाईन में एक बड़ा बदलाव किया है। राज्य सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय की अनुशंषा पर नियम बदले जाने का आदेश सामान्य प्रशासन विभाग ने ज़ारी कर दिया है।
राज्य शासन ने दूसरे राज्यों से छत्तीसगढ़ आने वालों के लिए क्वारेंटाइन की बाध्यता समाप्त कर दी है। हालांकि मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) के अनुसार छत्तीसगढ़ आने वाले यात्रियों के स्वास्थ्य परीक्षण एवं अन्य सावधानियों के विषय में निर्देश पूर्ववत लागू रहेंगे। सामान्य प्रशासन विभाग ने लोगों की सुविधा के लिए क्वारेंटीन संबंधी बाध्यता को समाप्त करते हुए सभी विभागों के सचिवों, सभी संभागायुक्तों, कलेक्टरों और विभागाध्यक्षों को इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
Top News