लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार अब छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग के पाठ्यक्रम ‘हैप्पीनेस पाठ्यक्रम’ (Happiness Course) को अपने राज्य के प्राथमिक स्कूलों में लागू करने की तैयारी कर रही है।
भैयाजी ये भी देखे : यूपी चुनाव: सीएम योगी व नितिन गडकरी का व्यापक दौरा आज
अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ और दिल्ली की तर्ज पर उत्तर प्रदेश के प्राथमिक स्कूलों में छात्रों (Happiness Course) को प्रकृति, समाज और देश के प्रति अधिक संवेदनशील बनाने के लिए ‘हैप्पीनेस पाठ्यक्रम’ को पायलट प्रोजेक्ट के तहत लागू करने की तैयारी चल रही है।
इसकी जानकारी राज्य शैक्षिक प्रबंधन एवं प्रशिक्षण संस्थान में छह दिवसीय कार्यशाला (Happiness Course) में भाग लेने आए राज्य प्रभारी (खुशी पाठ्यक्रम) सौरभ मालवीय ने बताया कि उत्तर प्रदेश की भौगोलिक और सांस्कृतिक परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए हैप्पीनेस पाठ्यक्रम’ को पायलट प्रोजेक्ट के तहत लागू किया जाएगा ।