spot_img

मतदान केंद्रों में भी लगेगी स्वास्थ्य कर्मियों की टीम, सैनिटाइजेशन की होगी सुविधा

HomeCHHATTISGARHमतदान केंद्रों में भी लगेगी स्वास्थ्य कर्मियों की टीम, सैनिटाइजेशन की होगी...

दुर्ग। कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को मतदान केंद्रों में स्वास्थ्य कर्मियों की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। इस संबंध में कलेक्टर ने आदेश जारी किया है।

भैयाजी ये भी देखे : गुरु घासीदास जयंती में शामिल हुए सीएम, कहा-संतों के बताए मार्ग…

इसके साथ ही कोविड-19 प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन करने के निर्देश रिटर्निंग ऑफिसर को दिए गए हैं। मतदान दलों के किट में भी सैनिटाइजर उपलब्ध होगा। इसके साथ ही मतदान केंद्रों में भी सैनिटाइजेशन की सुविधा उपलब्ध होगी।

भैयाजी ये भी देखे : TET 2022 : 9 जनवरी को परीक्षा, 19 दिसंबर तक कर…

कलेक्टर ने कहा कि आयोग द्वारा कोविड-19 प्रोटोकोल को लेकर जो भी निर्देश दिए गए हैं, उनका पूरी तरह से पालन सुनिश्चित कराया जाए। उन्होंने कहा कि कोविड-19 मरीज भी मतदान कर सकते हैं इस संबंध में उन्हें कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए पीपीई किट आदि की सुरक्षा के साथ ही मतदान करना होगा। कलेक्टर ने आज भिलाई नगरीय निकाय में निरीक्षण भी किया तथा यहां व्यवस्थाओं का जायजा लिया।