spot_img

कोरोना अपडेट : 7 हज़ार नए मरीज़, 136 करोड़ के नज़दीक पहुँचा टीकाकरण

HomeNATIONALकोरोना अपडेट : 7 हज़ार नए मरीज़, 136 करोड़ के नज़दीक पहुँचा...

 

नई दिल्ली। देशभर में कोरोना के 7,447 नए मामलें बीते चौबीस घंटे के दौरान दर्ज किए गए है।
वहीं इस महामारी से बचाव के लिए राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 135.99 करोड़ कोविड रोधी टीके लगाए जा चुके है।

नए मरीजों को मिलाकर अब भारत में कोरोना के वर्तमान में 86,415 मामलें सक्रिय है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय से मिले आंकड़ों के मुताबिक सक्रिय मामले कुल मामलों के 1 प्रतिशत से कम हैं,वर्तमान में 0.25 प्रतिशत,मार्च 2020 के बाद से सबसे कम बताए जा रहे है।

वहीं स्वस्थ होने की दर वर्तमान में 98.38 प्रतिशत,मार्च 2020 के बाद से सबसे अधिक है। देश भर में पिछले 24 घंटों के दौरान 7,886 रोगी स्वस्थ हुए, वहीं अब तक कुल 3,41,62,765 मरीजों ने कोरोना को मात दी है।

दैनिक पॉजिटिविटी दर 0.59 प्रतिशत है,पिछले 74 दिनों से 2 प्रतिशत से कम है।साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर वर्तमान में 0.63 प्रतिशत है, पिछले 33 दिनों से 1 प्रतिशत से कम है। पूरे देश में अभी तक कुल 66.15 करोड़ लोगो की कोरोना जांचें की जा चुकी हैं।