रायपुर। कांग्रेस ने समय पूर्व विधानसभा सत्रावसान को भाजपा के आलोतांत्रिक चरित्र की ऊपज बताया है। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला (CONGRESS) ने कहा कि पांच दिन का शीतकालीन सत्र था। इस सत्र के एक-एक मिनट के समय को प्रदेश की ढ़ाई करोड़ जनता के हित में चर्चा करना था।
भैयाजी ये भी देखे : समय पूर्व विधानसभा का सत्रावसान अलोकतांत्रिक व अव्यवहारिक : बृजमोहन
दुर्भाग्य से विपक्षी दल भाजपा ने सदन के समय को बर्बाद करना हो हल्ला मचाना बाधित करना ही विपक्ष का दायित्व समझ लिया है। किसी भी विषय पर सार्थक चर्चा करना विपक्ष चाहता ही नही था पांच दिन के सत्र के तीन दिन भी विपक्ष के हंगामे के कारण पूरा नही चल पाया। सुशील शुक्ला (CONGRESS) ने कहा कि भाजपा का इतिहास प्रजातांत्रिक मूल्यों के हनन का रहा है। छत्तीसगढ़ में भाजपा जब से विपक्ष में आई है और उसका संख्याबल मात्र 14 ही बचा है तब से भाजपाई सिर्फ हल्ला मचा कर सदन के समय को खराब करने को प्रभावी विपक्ष की भूमिका समझते है।
भाजपा का इतिहास ही आलोकतांत्रिक (CONGRESS) है संसद में भाजपा अपने बहुमत को अतिवादी चरित्र के कारण विपक्ष की आवाज को दबाती है। विपक्षी सदस्यों को बोलने नही दिया जाता राज्यसभा में बहुमत नही होते हुये भी विधेयक को ध्वनिमत से पारित करवाया जाता है। विपक्ष की महिला सांसदो की आवाज दबाने मार्शलों से बल प्रयोग करवाने वाली भाजपा छत्तीसगढ़ में विपक्ष में रहते मुद्दों पर चर्चा करने से भागने के लिये सत्र को बाधित करने की रणनीति पर चलती है।