spot_img

सांसद फूलोदेवी ने लिखा विमानन मंत्री सिंधिया को पत्र, छत्तीसगढ़ के लिए रखी ये मांग

HomeCHHATTISGARHसांसद फूलोदेवी ने लिखा विमानन मंत्री सिंधिया को पत्र, छत्तीसगढ़ के लिए...

रायपुर। राज्यसभा सांसद फूलोदेवी नेताम ने नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को छत्तीसगढ़ राज्य के जगदलपुर और बिलासपुर में हवाई सेवाओं के विस्तार करने के संबंध में पत्र लिखा।

भैयाजी ये भी देखे : वार्डों में पहुंचेंगे “स्वच्छता रथ” स्वच्छता के लिए शहर की जनता…

सांसद नेताम ने लिखा कि “छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पूर्ण सुविधा प्राप्त एयरपोर्ट है जहां से सभी राज्यों के लिए विमानों का संचालन किया जा रहा है। रायपुर के अतिरिक्त किसी भी अन्य शहर में हवाई सेवाओं का विस्तार नहीं किया गया है।”

नेताम ने आगे लिखा है कि “जगदलपुर बस्तर जिले का प्रमुख शहर है। जो प्राकृतिक सौंदर्य से लिए विख्यात है। यहां पर चित्रकूट जलप्रपात है जिसे एशिया का नियाग्रा जलप्रपात कहा जाता है। यहां विभिन्न संस्कृतियों का संगम है।

जगन्नाथ पीठ का भव्य मंदिर, देवी दंतेश्वरी का मंदिर, चित्रधारा, ताम्र घूमर, तीरथगढ आदि पर्यटन स्थल है, जिन्हें देखने के लिए दूर-दूर से पर्यटक आते हैं। वहीं न्यायधानी बिलासपुर राज्य का दूसरा सबसे बडा शहर है जहां छत्तीसगढ का उच्च न्यायालय है। बिलासपुर रेलवे जोन भारत का सबसे अधिक आय अर्जित करने वाला जोन है।”

फूलोदेवी नेताम ने कहा “बढ़ेगी कनेक्टिविटी”

राज्यसभा सांसद फूलोदेवी नेताम ने लिखा जगदलपुर स्थित एयरपोर्ट पर जगदलपुर-रायपुर-हैदराबाद के लिए ए.टी.आर. विमानों का संचालन किया जा रहा है, वहीं बिलासपुर स्थित एयरपोर्ट पर जबलपुर-प्रयागराज-दिल्ली के लिए ए.टी.आर. विमानों का संचालन किया जा रहा है।

भैयाजी ये भी देखे : दो दिवसीय युवा उत्सव का हुआ रंगारंग आगाज, 600 से अधिक…

यदि जगदलपुर और बिलासपुर दोनों स्थानों पर एयरपोर्ट का विस्तार किया जाता है, तो इन्हें अन्य शहरों से भी जोडा जा सकेगा। इसलिए आवश्यक है कि जगदलपुर और बिलासपुर एयरपोर्ट का शीघ्र विस्तार किया जाए तथा उड़ान योजना के अंतर्गत अन्य शहरों से विमान सेवा को शुरू किया जाए।