spot_img

वार्डों में पहुंचेंगे “स्वच्छता रथ” स्वच्छता के लिए शहर की जनता को करेंगे जागरूक

HomeCHHATTISGARHवार्डों में पहुंचेंगे "स्वच्छता रथ" स्वच्छता के लिए शहर की जनता को...

रायपुर। स्वच्छता सर्वेक्षण- 2022 में रायपुर को नंबर 1 स्वच्छ शहर बनाने के लिए 70 वार्डों में लोगों में स्वच्छता रथ रवाना किया गया है। इन रथों को महापौर एजाज ढेबर ने सभापति प्रमोद दुबे, नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे,आयुक्त प्रभात मलिक,स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष नागभूषण राव सहित रवाना किया है।

भैयाजी ये भी देखे : दो दिवसीय युवा उत्सव का हुआ रंगारंग आगाज, 600 से अधिक…

रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के माध्यम से नगर निगम स्वास्थ्य विभाग द्वारा तैयार किया गया विशेष स्वच्छता रथ अब शहर के 70 वार्डों में जाकर शहर को स्वच्छ बनाने के लिए लोगो को जागरूक करेगा।

इस दौरान महापौर एजाज ढेबर ने विशेष स्वच्छता रथ को प्रतिदिन 2 वार्डों में सफाई के प्रति लोगों में जनजागरूकता लाने हेतु पहुंचाने का लक्ष्य अफसरों को दिया है। 35 दिनों में ये रथ सभी 70 वार्डों में पहुंचेगा।

भैयाजी ये भी देखे : बड़ी खबर : हंगामे की भेंट चढ़ा शीतकालीन सत्र, अध्यक्ष ने…

राजधानी की सफाई के लिए जागरूक करने हेतु तैयार किये गये स्वच्छता रथ का उद्देश्य स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में रायपुर नगर को देश का नंबर 1 स्वच्छ शहर बनाने के लिए जागरूक करना है। इस संकल्प को पूर्ण करने के लिए महापौर ढेबर ने शहर की जनता से भी सहयोग की अपील की है।