spot_img

सरदार वल्ल्भ भाई पटेल की पुण्यतिथि, पीएम, राज्यपाल और सीएम ने दी श्रद्धांजलि

HomeCHHATTISGARHसरदार वल्ल्भ भाई पटेल की पुण्यतिथि, पीएम, राज्यपाल और सीएम ने दी...

रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरदार पटेल की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। एक ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहा कि “सरदार पटेल का उनकी पुण्य तिथि पर स्मरण। उनकी अद्वितीय सेवाओं, उनके प्रशासनिक कौशल और हमारे राष्ट्र को एकता के सूत्र में बांधने के उनके अथक प्रयासों के लिये देश हमेशा उनका कृतज्ञ रहेगा।”

इधर छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुईया उइके और सूबे के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लौह पुरुष भारत रत्न सरदार वल्ल्भ भाई पटेल की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन कर अपनी श्रद्धांजलि दी है।

भैयाजी ये भी देखे : शीतकालीन सत्र : खाद्य मंत्री के बयान से मचा बवाल, विपक्ष…

राज्यपाल उइके ने इस दौरान कहा कि “देश की स्वतंत्रता और अखंडता के लिये जीवन भर समर्पित रहे भारत रत्न, लौहपुरुष, श्रद्धेय सरदार वल्लभभाई पटेल जी की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि। स्वतंत्रता आंदोलन में उनका अमूल्य योगदान, उनके विचार हमारी आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणादायक रहेगा।”

इधर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज यहाँ अपने निवास कार्यालय में देश के प्रथम उप प्रधानमंत्री भारतरत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया। बघेल ने कहा कि भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में सरदार पटेल ने अग्रणी भूमिका निभाई।

स्वतंत्रता के लिए किये संघर्ष के दौरान उन्होंने कई आंदोलनों को कुशल नेतृत्व प्रदान किया। स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद उन्होंने देशी रियासतों का भारतीय संघ में विलय कर देश के एकीकरण में अविस्मरणीय योगदान दिया। अपने फ़ौलादी इरादों के कारण वे लौह पुरुष के नाम से जाने जाते हैं।