spot_img

ब्रिटेन से लौटे 5 यात्री कोरोना संक्रमित, जांच के लिए भेजे गए नमूने

HomeNATIONALब्रिटेन से लौटे 5 यात्री कोरोना संक्रमित, जांच के लिए भेजे गए...

दिल्ली। ब्रिटेन से हाल ही में गौतमबुद्ध नगर आने वाले पांच लोगों में कोरोना (CORONA) संक्रमण पाया गया है। इसकी पुष्टि गौतमबुद्ध नगर के सीएमओ डॉ. सुनील शर्मा ने की है। सभी संक्रमितों के सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेज दिए गए हैं, जिससे ओमिक्रॉन संक्रमण की जांच की जा सके।

भैयाजी ये भी देखे : भारत में रीबॉक के परिचालन का जिम्मा संभालेगा आदित्य बिड़ला समूह

गौतम बुद्ध नगर के सीएमओ डॉ. सुनील शर्मा ने बताया, संवेदनशील देशों में शामिल इंग्लैंड के अलावा सिंगापुर से जिले में आए पांच लोग कोरोना पॉजिटिव (CORONA)  पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन को विदेश से आए 4,729 लोगों की सूची मिली है, जिनमें से 1,101 लोग संवेदनशील देशों से आए हैं, जहां कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का संक्रमण फैल रहा है। दिल्ली में कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट (CORONA)  से संक्रमित लोगों की संख्या छह हो चुकी है, जिनमें से एक व्यक्ति स्वस्थ होकर घर जा चुका है। दिल्ली में ओमिक्रॉन से इलाज के लिए एलएनजेपी अस्पताल को अधिकृत किया गया है।