दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (NARENDRA MODI) बृहस्पतिवार को कृषि और खाद्य प्रसंस्करण पर राष्ट्रीय शिखर सम्मेलन के समापन सत्र को संबोधित करेंगे। इसका आयोजन गुजरात के आणंद में कल से होने वाले, आयोजन से पूर्व, वाइब्रेन्ट गुजरात शिखर सम्मेलन के अंग के रूप में किया जा रहा है।
सम्मेलन में पांच हजार किसान भाग लेंगे, जो शिखर सम्मेलन (NARENDRA MODI) में भी भाग लेंगे। इसके अलावा, प्राकृतिक खेती के फायदों और प्रक्रिया सिखाने और इस सीधे प्रसारण के लिए भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के 80 केन्द्रीय संस्थान और कृषि विज्ञान केन्द्र किसानों से जुड़े रहेंगे। कृषि मंत्रालय ने बताया है कि सरकार ने पिछले छह वर्षों के दौरान किसानों की आय बढ़ाने के लिए कृषि में परिवर्तन लाने से संबंधित कई उपाय (NARENDRA MODI) किए हैं। सिस्टम, लागत में कटौती बाजार तक पहुंच और किसानों के लिए बेहतर प्राप्ति को टिकाऊ बनाने की प्रमुख पहलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रयास किए जा रहे हैं।