spot_img

धान खरीदी 19 लाख मीट्रिक टन के पार, 2 लाख टन के साथ राजनांदगांव आगे

HomeCHHATTISGARHधान खरीदी 19 लाख मीट्रिक टन के पार, 2 लाख टन के...

रायपुर। राज्य में 1 दिसम्बर से शुरू हुई धान खरीदी (DHAAN KHARIDI) के बीते 13 दिनों में सोमवार की शाम साढ़े 6 बजे तक 5 लाख 53 हजार 612 किसानों से 19 लाख 24 हजार 794 मीट्रिक टन धान की समर्थन मूल्य पर खरीदी की गई है।

किसानों से 2479 धान उपार्जन केन्द्रों के माध्यम से धान खरीदी (DHAAN KHARIDI) की जा रही है। खरीदी के पश्चात् बैंक लिकिंग व्यवस्था के तहत इन किसानों को 3328 करोड़ 92 लाख रूपए की राशि मार्कफेड द्वारा अपैक्स बैंक को भुगतान के लिए जारी किया गया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल पर इस वर्ष धान खरीदी के साथ-साथ कस्टम मिलिंग के लिए धान का उठाव भी तेजी से हो रहा है। अब तक 5 लाख 78 हजार 921 मीट्रिक टन का डीओ जारी कर दिया गया है तथा उपार्जन केन्द्रों से मिलरों ने 3,32,247 मीट्रिक धान का उठाव कर लिया है। प्रदेश में अब तक कुल 1985 मिलर्स ने पंजीयन कराया है।

भैयाजी ये भी देखे : विस अध्यक्ष व मुख्यमंत्री ने किया नवनिर्मित कक्ष का उद्घाटन

पहले पायदान पर राजनांदगांव

धान खरीदी (DHAAN KHARIDI) के 13वें दिन भी राजनांदगांव जिला, प्रदेश में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के मामले में पहले पायदान पर है। राजनांदगांव जिले में 1,96,234 मीट्रिक टन धान की खरीदी हो चुकी है। बेमेतरा जिला धान खरीदी के मामले में आज राज्य में दूसरे क्रम पर है। बेमेतरा जिला में 1,47,656 मीट्रिक टन धान की खरीदी की गई है। अब तक की धान खरीदी में बलौदाबाजार जिला राज्य में तीसरे स्थान पर है। बलौदाबाजार जिला में 1,44,217 मीटिरिक टन धान की खरीदी हुई है।

यह हुई इतनी खरीदी

  • बस्तर जिले में 23,562 मीट्रिक टन
  • बीजापुर जिले में 5,066 मीट्रिक टन
  • दंतेवाड़ा जिले में 857 मीट्रिक टन
  • कांकेर जिले में 60 हजार 870 मीट्रिक टन
  • कोण्डागांव जिले में 32 हजार 890 मीट्रिक टन
  • नारायणपुर जिले में 3,564 मीट्रिक टन
  • सुकमा जिले में 3,617 मीट्रिक टन
  • बिलासपुर जिले में 99,373 मीट्रिक टन
  • गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही 12,131 मीट्रिक टन
  • जांजगीर-चांपा जिले में 1,19,941 मीट्रिक टन
  • कोरबा जिले में 19,232 मीट्रिक टन
  • मुंगेली जिले में 80,065 मीट्रिक टन
  • रायगढ़ जिले में 96,956 मीट्रिक टन
  • बालोद जिले में 1,32,449 मीट्रिक टन
  • बेमेतरा जिले में 1,47,656 मीट्रिक टन
  • दुर्ग जिले में 93,643 मीट्रिक टन
  • कवर्धा जिले में एक लाख 22 मीट्रिक टन
  • राजनांदगांव जिले में 1,96,234 मीट्रिक टन
  • बलौदाबाजार जिले में 1,44,217 मीट्रिक टन
  • धमतरी जिले में 91,032 मीट्रिक टन
  • गरियाबंद जिले में 72,559 मीट्रिक टन
  • महासमुंद जिले में 1,33,124 मीट्रिक टन
  • रायपुर जिले में 1,11,256 मीट्रिक टन
  • बलरामपुर जिले में 28,495 मीट्रिक टन
  • जशपुर जिले में 16,833 मीट्रिक टन
  • कोरिया जिले में 20,928 मीट्रिक टन
  • सरगुजा जिले में 30,054 मीट्रिक टन
  • सूरजपुर जिले में 48,168 मीट्रिक टन