रायपुर। रायपुर कलेक्टर (RAIPUR NEWS) ने आगामी 14 दिसंबर को आयोजित होने वाली `रन फॉर छत्तीसगढ़ प्राइड` मैराथन में हिस्सा लेने वाले नालंदा परिसर लाइब्रेरी के सदस्यों को फीस में छूट देने कहा है।
भैयाजी ये भी देखे : शिखर सम्मेलन में बोले सीएम, राम में हमारी आस्था, अब नक्सल…
मैराथन (RAIPUR NEWS) में हिस्सा लेने के लिए www.cgmodel.in की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन 12 दिसंबर तक किया जा सकता है।नालंदा परिसर लाइब्रेरी के जो भी सदस्य इस रन फ़ॉर छत्तीसगढ़ प्राइड में ऑनलाइन पंजीयन (RAIPUR NEWS) करा के शामिल होता है तथा 5 KM की दौड़ पूरी करता है तो कलेक्टर सर के निर्देशानुसार उसे आगामी 1 वर्ष के मासिक फीस मे 20% की छूट दी जाएगी ।