रायपुर। देशभर में ओमीक्रॉन (omicron) के बढ़ते मामलों के बीच राज्य के लिए राहत भरी खबर आई हैं। विदेश से छत्तीसगढ़ लौटे दो कोरोना मरीजों की जीनोम सिक्वेन्सिंग रिपोर्ट निगेटिव आई है।
भैयाजी ये भी देखे : राज्यपाल उइके से गोवा के राज्यपाल पिल्लई ने की मुलाकात
भुवनेश्वर लैब में कोरोना के नए वेरिएंट (omicron) की जांच हुई। जानकारी के अनुसार बिलासपुर के जिन दो मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई हैं। दोनों 15 नवंबर को विदेश से बिलासपुर लौटे थे। वहीं अब रिपोर्ट निगेटिव आने से स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है। बता दें कि महाराष्ट्र और गुजरात में कोरोना के नए वेरिएंट (omicron) की पुष्टि हुई है। जिसके बाद से वहां फिर पाबंदिया लगाई गई है।