बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में फिलहाल कोरोना को लेकर एक बड़ी राहत मिली है। सूबे में अब तक एक भी मरीज़ में ओमिक्रोन वेरियंट की पुष्टि नहीं हुई है।
भैयाजी ये भी देखे : शिखर सम्मेलन में बोले सीएम, राम में हमारी आस्था, अब नक्सल…
दरअसल 15 नवंबर को विदेश दौरे से बिलासपुर पहुंचे दो लोगों की कोरोना जांच की गई थी। जिसमें विदेश से आने की वज़ह से इनके सैंपल जिनोम सिक्वेनसिंग की टेस्ट के लिए भेजे गए थे। शनिवार को इसकी टेस्ट की रिपोर्ट निगेटिव मिलने के बाद राहत की साँस ली गई है।
भैयाजी ये भी देखे : बड़ी खबर : होटल में मिला कोरोना पॉजिटिव, कर्मचारियों की जाँच…
स्वास्थ्य विभाग ने विदेश दौरे की वज़ह से बिलासपुर पहुंचे दोनों यात्रियों के सैम्पल ओमिक्रोन वेरियंट की पहचान के लिए भेजे थे, जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आए है। ये सैंपल भुवनेश्वर लैब में भेजे गए थे, जहाँ दोनों मरीजों के सैम्पलों की बारीकी से जांच की गई।